OMG :इस देश के पीएम ने की घोषणा ,6 महीने तक हो सकता है लॉकडाउन ,लोगो से कहा तैयार रहे

कोरोना वायरस का संकट पूरी दुनिया में छा गया है इस समय पूरी दुनिया कोरोनावायरस के डर से    काँप   रही  है।

Coronavirus: Domestic Violence Cases Increased in Australia During ...

कई हजार लोगों की मौतें हो चुकी है सभी देश  लॉक डाउन घोषित कर चुके हैं इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया पीएम की ओर से बड़ी घोषणा की गई है उन्होंने कहा है कि लोग तैयार है रहे देश में 6 महीने का  लॉकडाउन भी किया जा सकता है।

COVID-19 : ऑस्‍ट्रेलिया में छह माह तक के ...

दरअसल  कोरोना के बड़े मामलों को रोकने के लिए  ऑस्ट्रेलिया  में पहले से ही भारत की जैसे  लॉकडाउन  घोषित है इस  कड़ी  में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के संकेत दिए हैं उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो  लॉकडाउन  को 6 महीने तक खींचा जा सकता है इसलिए देशवासी इसके लिए तैयार रहें।

ऑस्ट्रेलिया प्रोत्साहन में $ 38 ...

प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने संसद में कहा कि देश के सामने इस समय बड़ी चुनौती है इसलिए काम के बाद   कोई पब नहीं जाएगा और न ही किसी को जिम जाने की जरूरत है लोगों को कैफे   में बैठने की अनुमति नहीं है बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 3166 मिले हैं जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है सबसे ज्यादा मामले विक्टोरिया और  न्यू साउथ वेल्स में है इसी के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया में सोमवार से  लॉक डाउन है।

ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन करते हुए PM ...

इसके तहत ऑस्ट्रेलिया के  सारे पब्स ,क्लब्स  जिम के अलावा चर्च भी बंद कर दिए गए हैं सरकार सोशल  डिस्ट्रेसिंग पर पर विशेष ध्यान दे रही है इसके लिए पीएम स्कॉट मॉरिसन की  सरकार लगातार लोगों को निर्देशित कर रही है कि सार्वजनिक जगहों पर दूरी बनाए रखें हालांकि  ऑस्ट्रेलियन  सरकार की बात नहीं मान रहे हैं  लॉक डाउन के दौरान भी लोग समुद्री तटों पर रेस्टोरेंट ,बार   ,पब आदि जगहों पर  जा रहे हैं।

Examination of lockdown in India. over 420 cases so far due to ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद





from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xutSit

Related Posts:

0 comments: