कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है इसी बीच दुनिया के देशों के लिए राहत की खबर है।

अमेरिका की बायो टेक्नोलॉजी कंपनी की साइंस इंक में बनी रेमदेसवीर से कोरोना की गंभीर रोगियों को 6 दिन में फायदा है यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो मेडिसिन में दवा पर शोध चल रहा है जहां डॉक्टरों को बेहतर प्रमाण परिणाम देखे हैं इस दवा के असर को देख उसके शेयर में भी गुरुवार को 16 फीसदी की तेजी दिखी है वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि भविष्य में दवा कारगर होगी।

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के संक्रामक रोग विभाग की डॉ कैथलीन मुलानी रेमदेसवी दवा का ट्रायल कर रही है बतादे की कि यूनिवर्सिटी ट्रायल के लिए कोरोना से संक्रमित 125 मरीजों का चयन किया था दवा से 113 मरीज ठीक हो गए अधिकतर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह घर पर स्वस्थ है गंभीर मरीज में 6 दिन में ठीक होकर लौट चुके हैं इस ट्रायल में शामिल केवल 3 मरीज हैं जिनको 10 दिन का इलाज दिया गया अभी दो का इलाज चल रहा है कुछ की मौत भी हुई है।

इबोला के संक्रमण में भी दवा का परीक्षण हुआ था इसी के बाद कुछ जानवरों पर अध्ययन पाया गया कि यह दवा सोर्स व मर्स के साथ कोरोना के इलाज में भी इस्तेमाल हो सकती है दवा बनाने वाली कंपनी का कहना है कि अभी दुनिया भर से आ रही रिपोर्ट और आंकड़ों का अध्ययन जरूरी है तभी इसकी पुष्टि हो सकती है कि कोरोना के इलाज में कितनी कारगर है।

कंपनी का कहना है कि अभी सिर्फ एक स्थान से आंकड़ों के आधार पर निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता दुनिया भर के 169 अस्पतालों में कोरोना संक्रमित अलग-अलग लक्षण वाले 16०00 मरीजों पर अध्ययन चल रहा है दवा को लेकर अध्ययन अभी तीसरे चरण में हैं वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि महीने के आखिर में परिणाम आ जाएगा।

कुछ जानकारी मई से मिलने की उम्मीद है वहीं डब्ल्यूएचओ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भी इस दवा के असर को देख काफी उम्मीदें हैं डब्ल्यूएचओ पहले ही कह चुका है कि यह दवा जानलेवा कोरोना वायरस का सामना करने में सक्षम हो सकती है वहीं ट्रंप ने कहा है कि उम्मीद है कि इस दवा के बेहतर परिणाम आएंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XMWLlg
0 comments: