big breaking :यहां जाने अमेरिका की कोनसी गलतियां ही उसे पड़ गयी सबसे भारी ,एक दिन में हो गयी वहा 2800 लोगो की मौत

कोरोना वायरस अमेरिका में भयंकर तबाही मचा दी है इसे 24 घंटे में 28000 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या 800000 के पार पहुंच गई है। 

दुनिया भर में कोरोना का खौफ: अमेरिका ...

यहां अब तक 45000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है पूरी दुनिया में दिसंबर से लेकर अब तक हुए कोरोनावायरस की फैलाव की बात करें तो चीन का  वुहान  शहर जहां दिसंबर में इसकी शुरुआत हुई थी वहां पर अभी  कोरोना काबू   में आ चुका है लेकिन इस से 12000 किलोमीटर दूर स्थित अमेरिका के न्यूयॉर्क में इसका सबसे अधिक असर दिख रहा है। 

अमेरिका में कोरोना का कहर, मौतों का ...

इन सभी के पीछे छिपे कारणों को हमारे लिए यह जानना जरूरी है हम आपको बताते हैं कि किन कारणों की वजह से मैं अमेरिका में इतनी तबाही मची हुई है दरअसल चीन के  वुहान  में पहला मामला सामने आने के बाद 19 जनवरी को अमेरिका के वाशिंगटन में इसका पहला मामला सामने आया था इसके बाद लगातार इसके मामले अलग-अलग राज्यों में सामने आने लगे  बावजूद इसके   प्रशासन का ध्यान इस पर काफी देर से गया 22 मार्च को राष्ट्रपति ट्रंप ने मेजर डिजास्टर घोषित किया और गवर्नर ने घर से बाहर न  निकलने की हिदायत दी इस पर प्रतिबंध के बाद 4 मई तक बढ़ा दिया गया  जिस  वक्त चीन ने अपने यहां बाहर आने जाने वाली सभी उड़ानें बंद कर दी थी तब तक 400000 से अधिक लोग चीन से अमेरिका पहुंच चुके थे। 

Coronavirus In World Live Updates Hindi News Covid19 19th April ...

अमेरिका अपने अपने यहां आने वाले विदेशी विमानों में आवाजाही को रोकने में काफी देर कर दी थी इतना ही नहीं 16 मार्च तक में अमेरिका ने इसको सभी देशों के लिए एक समान तौर पर लागू नहीं किया था चीन से आने वाले विमानों में आवाजाही को रोकने के बाद भी लोग देश दूसरे देशों से होते हुए अमेरिका पहुंच  रहे थे  14 मार्च को न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस की वजह से पहली मौत हुई हालांकि यहां पर 7 मार्च को ही गवर्नर ने इमरजेंसी लॉकडाउन घोषित क्र  दिया था और लोगों को घरों में रहने की हिदायत भी दी गई थी इसके बाद भी लोगों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया जिसकी वजह से यहां पर हालात बेकाबू हो गए। 

कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया, मौत ...

23 मार्च को लोगों की भीड़ जमा होने की फोटो वायरल होने के बाद इसे  सख्ती लागू करने के आदेश दे दिए चीन में इस वायरस के फैलने के बीच अमेरिका ने चीन को काफी मात्रा में पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्‍यूपमेंट् दिए थे इस वक्त कोरोना वायरस अमेरिका सहित  कई देशों में फैल चुका था इसके बाद भी अमेरिका लगातार बढ़ रहे मामलों पर ध्यान नहीं दिया गया। 

New York coronavirus deaths 779 people died in the last 24 hours


वहीं राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से   लगातार यही कहा जाता रहा कि अमेरिका इस पर काबू पा लेगा इसलिए इससे डरने की कोई जरूरत नहीं हैवहीं अमेरिका की सबसे बड़ी चूक स्क्रीनिंग को लेकर हुई यहां सिर्फ चीन से आने वाले यात्रियों की जांच की गई है उन लोगों की जांच गई की गई जो चीन से लौटे थे इसके अलावा अमेरिका में ना तो अन्य देशों से आने वाले नागरिकों की जांच की गई और ना ही यात्रियों के संबंधियों की जांच की गई। 


अमेरिका: कोविड 19 से अमेरिका में एक ...

वहीं जब डब्ल्यूएचओ ने सभी देशों को लॉक डाउन की सलाह दी तो अमेरिका ने इसे नहीं माना अमेरिका ने  लॉक  डाउन   करने में काफी वक्त लगा दिया इससे या तो ना तो सोशल डिस्टेंसिंग मानी गई और  ना  गतिविधियाँ रुकी   अमेरिका में कई जगह पर चर्चा में भारी भीड़ बढ़ती रही और लोग खुलेआम घूमते दिखे साफ तौर पर नजर आया था कि राज्य और स्थानीय सरकारें भी सोशल डिस्टेंसइन को लेकर गंभीर नहीं है इसलिए यहां कोई सख्ती भी नहीं की गई। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cDXpFQ

Related Posts:

0 comments: