फोन को कोरोना से बचाने के लिए इन वाइप्स का करे इस्तेमाल ,क्योंकि फोन पर कई घंटो से लेकर कई दिनों तक रह सकता है वायरस

कोरोना  वायरस के मामले इस समय बढ़ रहे हैं इसमें बचाव का एक तरीका है कि बार-बार हाथ धोए और चेहरे को छुए  हैं। 

corona virus india how to disinfect and clean your phone to avoid ...

लेकिन ऐसा लगातार करना थोड़ा मुश्किल काम है ऐसा अपने फोन को सेनीटाइज करना भी  कोरोना  को दूर रखने का स्मार्ट तरीका है अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक फोन  ऐसी चीज है जिसको बार-बार छुआ  जाता  इससे कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है समय-समय पर अपने फोन को साफ करें इस दौरान कुछ बातों को ध्यान रखने की जरूरत है। 

ऐसे बचाएं अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप ...

आपको फोन के साथ यह काम नहीं करने हैं: नमी आपके फोन  को प्रभावित र सकती है टेक  कंपनी एप्पल ने लोगों को सलाह दी है कि इसे साफ करने के लिए स्प्रे क्लीनर केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें इस पर किसी तरह की ब्लीचिंग एजेंट और एरोसॉल स्प्रे का इस्तेमाल ना करें इसके अलावा किसी तरह की लिक्विड और एंटीबैक्टीरियल का इस्तेमाल करने से बचें। 

कोरोना वायरस से बचाव: मोबाइल फोन से ...

आपको फ़ोन के साथ यह काम  करने हैं :टेक कंपनी एप्पल के मुताबिक मोबाइल डिवाइस को साफ करने के लिए 70 फ़ीसदी आइसोप्रोपिल एल्कोहल  वाइप्स का इस्तेमाल करें क्लोरॉक्स डिसइनफेक्टिंग  वाइप्स बेहतर विकल्प है सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक ऐसे घरेलू डिसइनफेक्टेड जिसे एनवायरमेंटल प्रोटक्शन एजेंसी ने शुरू किया है ज्यादा बेहतर है सीडीसी की फोन की सफाई करते समय डिस्पोजल दस्ताने पहने बार-बार इस्तेमाल होने वाले दस्ताने से वायरस फैलने का खतरा इसलिए इनसे बचे। 

कोरोना से लड़ने के लिए अपने घर और ...

आपको बताते हैं कि क्यों जरूरी फोन की सफाई क्यों जरूरी है :महामारी तेजी से फैल रही है और उससे जुड़े शोध में किसी नतीजे पर पहुंचने में काफी समय लग रहा है अब तक यह पता नहीं लगा पाया है कि कोरोनावायरस किसी जगह पर कितनी देर तक  रहता  है लेकिन रिसर्च बताती   है कि यह कुछ घंटे कुछ दिन तक रह सकता है 2017 में जेम्स एंड फाउंड एरिया जनरल में प्रकाशित शोध के मुताबिक रिसर्च में शामिल टीनएजर बैक्टीरिया वायरस पाई गई शोधकर्ताओं का कहना है कि फोन  किसी भी समूह में संक्रमण फैलने का बड़ा कारण बन सकते हैं। 

Mobile Phone : कोरोना से बचने के लिए ऐसे ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2X9ZRPM

0 comments: