गर्मी शुरू हो चुकी है और लगातार पारा ऊपर चढ़ रहा है इस गर्मी में ठंडा पानी और सॉफ्ट ड्रिंक्स पीने का अपना अलग ही मजा है।
गर्मी में फ्रिज की मांग काफी बढ़ जाती है अगर आप भी इस समय एक नया फ्रिज खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हम आपके लिए ₹15000 से कम कीमत वाले बेस्ट फ्रिज के बारे में जानकारी लाये हैं जो आपके लिए भी बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
1 गोदरेज 200 लीटर 3 स्टार: गोदरेज ब्रांड अपने किफायती और भरोसेमंद प्रोडक्ट्स के लिए लोकप्रिय है कंपनी का 200 लीटर 3 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज इस समय बेस्ट प्राइस में मिल रहा है अ अमेजॉन इंडिया पर यह फ्रिज ₹11,900 में मिल रहा है यह सिंगल डोर मॉडल है इसमें 200 लीटर का स्टोरेज मिलता है जो काफी बेहतर है डायरेक्ट कूलिंग मॉडल है और बिना स्टेबलाइजर के चलता है कंपनी 1 साल कीफूल वारंटी और 10 साल की वारंटी सिर्फ कंप्रेसर पर दे रही है।
2 एलजी 190 लिटर 3 स्टार :एलजी के फ्रिज की कीमत ₹14,990 है इसमें 190 लीटर का स्टोरेज मिल जाता है 3 स्टार रेटिंग की वजह से इसमें 35 फ़ीसदी तक की बिजली की बचत होती है इसके अलावा इसमें अलग से वेजिटेबल के लिए 12. 6 लीटर का स्टोरेज दिया है कंपनी 1 साल की फुल वारंटी और 10 साल की वारंटी सिर्फ उसके कंप्रेसर पर दे रही है इसमें पावर कट की सुविधा तो मिलती है साथ ही ये बिना स्टेप्लाइजर के चलता है यह मॉडल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। '
'
3 सैमसंग 212 लीटर 3 स्टार :सैमसंग का सिंगल डोर 212 लीटर 3 स्टार रेटिंग वाला या फिर से कम कीमत और बेहतर प्राइस पर मिल रहा है सिल्वर कलर में काफी प्रीमियम नजर आता है और उसका डिजाइन भी आपको काफी पसंद आएगा इस मॉडल की अमेजॉन इंडिया पर ₹14,850 कीमत यह डायरेक्ट कूलिंग फीचर के साथ आता है एक छोटे परिवार के लिए अच्छा मॉडल साबित हो सकता है इसमें 212 लीटर मिलता है।
4 वहरपुल 190 लिटर 3 स्टार: सिंगल डोर फ्रिज लेने का विचार कर रहे हैं तो वर्लपूल का फ्रिज खरीदने का सोच रहे हैं तो आप उसके 190 लीटर 3 स्टार मॉडल पर नजर डाल सकते हैं यह 3 स्टार रेटिंग वाला मॉडल है इस फ्रिज का डिजाइन बेहतर है और इसमें 190 लीटर का स्टोरेज स्पेस मिलता है फ्रूट और वेजिटेबल रखने के लिए इसमें बेस्ट ग्रोवर सुविधा दी गई है अमेजॉन इंडिया पर इसकी कीमत ₹13,700 रखी है लगातार 9 घंटे चलने पर यह अपने आप पावर कट हो जाता है कंपनी इस पर 1 साल की फुल वारंटी और 10 साल की वारंटी सिर्फ इसके कंप्रेसर पर दे रही है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cajn2n
0 comments: