प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉक डाउन के दौरान चौथी बार देश को संबोधित किया।
इस दौरान देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देने का ऐलान किया इसके बाद युवाओं के बीच पॉपुलर लेखक चेतन भगत ने एक ट्वीट में उन्होंने बताया कि 20 लाख करोड़ में कितनी जीरो होते हैं।
Finally BiggBoss:- Promise 🔚20lakh Cr ₹ ÷ 133 cr indian🇮🇳👳 = 15lakh₹. pic.twitter.com/NzXN4fahD4
— Jyoti Ranjan Mishra (@jay_jeev2411) May 13, 2020
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं इससे पहले भी उन्होंने ट्वीट कर 20 लाख करोड रुपए को एक बहुत बड़ी राशि बताई थी और कहा कि देश को इसकी जरूरत थी लेकिन चेतन भगत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर 2000000 करोड़ ट्रेड बन गया।
Underlying message of Atmanirbhar bharat.#20lakhcrores pic.twitter.com/zS7MVaIwMf— Chircute (@Chir_cute) May 13, 2020
सोशल मीडिया पर 20 लाख करोड़ को लेकर लोग तरह-तरह की मिम्स कर रहे हैं हर कोई अपने अंदाज में ही 2000000 करोड रुपए को डिफाइन कर रहा है कई लोग पैकेज के लिए पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके इस पैकेज का मजाक बना रहे हैं लोग मजदूरों के आर्थिक सुधार से देख रहे हैं तो कई लोग ने इसे नेताओं और सरकारी कर्मचारियों का होने वाला भ्रष्टाचार नजर आ रहा है।
When I get my share from #20lakhcrores pic.twitter.com/GAk7HdD7xn— Piyush Das (@Piyushvishu) May 13, 2020
कई लोग इसकी तुलना पीएम मोदी ₹1500000 खाते में आने वाले बयान से जोड़कर देख रहे हैं इसके साथ ही लोग पीएम मोदी आत्मनिर्भर बनने वाली बात को लेकर ताना मार रहे हैं यहां देखे मजेदार मिम्स।
Corona Expert And Mathematician Rahul Gandhi Calculating #20lakhcrores pic.twitter.com/EYJxsURVMj— Kangana Ranaut (@KangannaRanaut) May 13, 2020
Rahul Gandhi thinking about how many zeros come in #20lakhcrores 🤔🤔🤔😂😂😂👇👇👇 pic.twitter.com/GfsAHjqolN— ❤️Angelic_digi🇮🇳 (@DigiRojlin) May 13, 2020
— 𝐑Ø𝔥𝔞𝔫 s. (@SalveRohan_) May 13, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zvBORJ
0 comments: