आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।
आर्थिक पैकेज के को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपना विजन रखा है उन्होंने कहा है कि सभी कदम आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए उठाए जा रहे हैं और कल पीएम का आर्थिक पैकेज का ऐलान आपने सुना इस पैकेज पर फैसला समाज के कई सेक्शन, कई मंत्रालयों और विभागों के बीच चर्चा के बाद लिया गया था वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह बात बताई।
उन्होंने कहा कि गरीबों को अनाज और दालें बांटी गई जिनके पास अनाज नहीं था उन्हें राशन दिया गया ,डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 41 करोड़ खातों में सीधे मदद पहुंचाई गई 18000 करोड रुपए के आयकर रिफंड से दिए गए ,500000 क्लेम निपटाए गए छोटे उद्योगों को तीन लाख करोड़ रुपए का बिना गारंटी का लोन मिलेगा ,4500000 एमएसएमई को फायदा पहुंचेगा एमएसएमई के लिए छह बड़े कदम उठाए गए हैं संकट में फंसे एमएसएमई के लिए ₹200000000 का प्रावधान किया गया है संकट से परेशान एमएसएमई को कारोबार के विस्तार के लिए 10,000 करोड रुपए के फंड से फंड के जरिए से सहयोग दिया जाएगा।
25 लाख से लेकर ₹10000000 की इन्वेस्टमेंट कर जो 5 करोड़ तक का व्यापार करेगा माइक्रो यूनिट कहलायेगा स्मॉल के लिए 10 करोड़ तक निवेश और 50 करोड़ मीडियम में 20 करोड़ तक का निवेश और 100 करोड़ का टर्न ओवर का प्रावधान किया गया है।
वहीं msme को ई- मार्केट से जोड़ा जाएगा 15000 से कम सैलरी वालों को सरकार सहायता दी जाएगी सैलरी का 24 फ़ीसदी सरकार पीएफ में जमा कराई 15000 से कम सैलरी वालों को ईपीएफ सरकार अगस्त महीने तक दे देगी।
इससे बेहतर लाख 22 हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा कंपनियों अवयव 12 फ़ीसदी के बजाय 10 फ़ीसदी पीएफ जमा करेगी कंपनियों को ₹900000000 दिए जाएंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dF5F8Y
0 comments: