Aaj Ki Taja Khabar Live: WHO भी हो गया आरोग्य सेतु से प्रभावित ,गरीब देशो के लिए लॉन्च करने जैसा आरोग्य सेतु जैसा एप

विश्व स्वास्थ्य संगठन जल्दी  आरोग्य सेतु जैसा एप  लांच करने जा रहा है जिसमें   वो सारी तकनीक और  खासियत है  आरोग्ये  सेतु एप में है। 

Indian Government launches Aarogya Setu app to track Coronavirus ...

 कोरोना   वायरस का संक्रमण रोकने के लिए भारत सरकार ने   आरोग्य सेतु एप को लांच किया था जिसे अभी तक 9 करोड से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं विश्व स्वास्थ्य संगठन जो ऐप लोड करने जा रहा है उसमें ब्लूटूथ से लोगों को कोरोनावायरस के लिए ट्रैक किया जा सकेगा  एप लोगों से उनके रोग के लक्षणों के बारे में पूछेगा साथ ही इनका निदान बताइएगा। 

WHO | World Health Organization

संगठन के मुख्य जानेसर पर जनसंपर्क अधिकारी बर्नाडो  मरिआनो  ने  बताया कि इसके लोगों को यह भी बताया जाएगा कि कैसे वह इस बीमारी की जांच करा सकते हैं हालांकि देश के ऊपर निर्भर होगी वह कैसे जांच करवाएगा  मारिआना ने कहा कि जल्दी एक को प्ले स्टोर और आईओएस पर लांच करेगा इसे  एप की तकनीक कोई भी सरकार ले सकेगी उसमें नए फीचर डाल कर के अपना वर्जन लॉन्च कर सकती है। 

अब Aarogya Setu से ढूंढ़ें कोरोना

भारत के अलावा फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम अपना खुद का वायरस को ट्रैक करने वाला ऐप लॉन्च कर चुके हैं इन एप्स के जरिए लोगों को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है अगर किसी व्यक्ति के संपर्क में संक्रमित व्यक्ति के संदर्भ में आते हैं तो आपको पता भी चल जाता है गूगल और माइक्रोसॉफ्ट में पहले काम कर चुके कुछ इंजीनियर जो डिजाइनर इस ऐप पर काम कर रहे हैं। 

Varanasi Dm Appeal To People For Download Arogya Setu App In ...

मोबाइल में कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग ऐप  हो  तो लोगों के बारे में पता लगा सकता है कि वह कहां  कहाँ से आए  है  और वह कहीं  वो  किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के  सम्पर्क  में तो नहीं आए इसके लिए एप ब्लूटूथ सेंसर का इस्तेमाल करता है। 

Congress leader moves Kerala high court over Aarogya Setu app ...

अगर वह किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति आस पास होंगे तो उन तुरंत उनके पास  एलर्ट  मैसेज आएगा इस ऐप का एक फायदा यह भी है कि लोगों को पहले ही दौर में किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बारे में बता सकते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WirghO

0 comments: