स्मार्टफोन का स्लो होना काफी आम बात है ऐसा आपकी मेमोरी की फुल होने की वजह से हो जाता है।

फोन का इस्तेमाल करते हो हम इतनी सारी चीजें सेव कर लेते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि फोन कब फालतू फाइल से फुल हो गया फोन फुल होने की वजह से हमें मैसेज में आयी फोटोस और वीडियोस भी होती है फोन फुल होने से हमें जरूरी चीजें सेव करने में दिक्कत होती है लेकिन उससे भी बड़ी दिक्कत यह थी की मेमोरी फुल हो जाना और फिर इसी स्पीड स्लो होने लगती है।
स्पीड स्लो होने पर कोई भी फाइल ऐप खोलने में ज्यादा वक्त लगता है खासतौर पर जब हमें फोन पर बहुत जरूरी काम करना होता है तो फोन कि स्लो स्पीड और भी परेशान करती है इतना ही नहीं स्पीड स्लो होने पर बार-बार फोन हैंग होने लगता है जिसकी वजह से फोन पर कोई काम करने में बहुत परेशानियां होती है।

ऐसे में हम एक-एक फालतू फोल्डर ढूंढ कर डिलीट करना पड़ता है जिससे बहुत ज्यादा टाइम लग जाता है साथ ही सारे फोल्डर नहीं मिल पाते हैं मगर इस दिक्कत से निपटने का एक बहुत ही आसान तरीका है जिसे फोन की स्पीड झट से बढ़ जाएगी हम आपको बताते हैं इस ट्रिक के बारे में।

अपने फोन में इस तरीके को अपनाने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से फोल्डर ‘Empty Folder Cleaner 'को डाउनलोड करना होगा ऐप को ओपन करते ही आपके सामने इंटरफ़ेस खुल जाएगा जहां आप को'empty folder' पर टैप करना होगा।

इस पर टैप करते ही आपके फोन में जितनी भी फालतू फाइल है वह शो होकर डिलीट होने लगेगी लेकिन इसमें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि डिलीट होने वाली फाइल में आपकी जरूरी फोटो या फाइल नहीं है जबकि कुकीज और फालतू फाइल शामिल होती है जिसके फोन से रिमूव होने के बाद फोन की स्पीड पहले के मुकाबले काफी बढ़ जाती है और फोन भीस्मूथ चलने लगेगा।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2W9CTHD
0 comments: