सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी ने कहा है की coivd 19 संकट के चलते देश में बेरोजगारी की दर 3 मई को सप्ताह के दौरान बढ़कर 27 . 11% हो गई।

मार्च मध्य में इस महामारी की तेजी पकड़ने के समय यह 7% से कम थी मुंबई स्थित थिंक टैंक ने कहा कि बेरोजगारी की दर शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक 29 . 22% रही है जहां को सबसे अधिक प्रभावित इलाकों रेड जोन की संख्या सबसे अधिक है ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी दर 26 . 69 प्रतिशत थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च को देशव्यापी लोग डाउन लगाया गया और इसी समय विशेषज्ञों ने बेरोजगारी की चेतावनी दी थी।

दरअसल लॉक डाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों में ठहराव आ गया और दिल्ली मुंबई जैसे शहर केंद्रों से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के पलायन से विश्लेषकों की आशंकाएं सही साबित हुई सरकार ने अब तक इस संकट से निपटने के लिए 1 . 7000000 करोड रुपए की राजस्व की कोशिश की घोषणा की है जहां जिसका बड़ा हिस्सा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को आय और भोजन सहायता मुहैया कराने के लिए है।

सीएमआईई के साथ ही श्रंखला के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना की शुरुआत के बाद से बेरोजगारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह 29 मार्च को सप्ताह के दौरान 23 . 81% थी अप्रैल में बेरोजगारी की दर 23 . 52 % थी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के अंत में दक्षिण भारत में पंडुचेरी में सबसे अधिक 75 . 8% बेरोजगारी थी इसके बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में 49 . 8% ,झारखंड में 47 . 1 प्रतिशत और बिहार में 46 . 6% बेरोजगार थी।

सीएमआईई के मुताबिक महाराष्ट्र में बेरोजगारी की दर 20 . 9% थी जबकि हरियाणा में 43. 2% ,उत्तर प्रदेश में 21 . 5% ,और कर्नाटक में 29 . 8% थी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xD3uDs
0 comments: