नेपाल ने नया नक्शा जारी कर बना लिया अपने ही खिलाफ चक्रव्यूह ,यहां जाने पूरी जानकारी

सीमा विवाद पर नक्शे को लेकर भारत को नीचा दिखाने की  साजिश  रचने वाली नेपाल सरकार अब खुद ही अपने जाल में फंसती नजर आ रही है।
India On Nepal New Map: नेपाल के नए नक्शे पर ...

शनिवार 13 जून को नेपाल की संसद ने देश के नए नक्शे को मंजूरी दे दी केपी ओली सरकार ने इस निचले सदन से पास करा लिया और अब इसे  नेशनल असेंबली में भेजा जाएगा और सरकार को उम्मीद है कि इस नक्शे को वहां भी हरी झंडी मिल  जाएगी  जानकारी के अनुसार सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पास दो तिहाई बहुमत है अब सवाल यह उठता है कि चीन के  सह  पर नेपाल सरकार ने नए नक्शे में भारत की जिन इलाकों को अपना बताया है क्या उसके सबूत है ताकि वह भारत के इन हिस्सों पर दावा ठोक  सके। 

Nepal Released New Political Map, Also Added Lipulekh And Kalapani ...

नक्शे पास कराने के बाद नेपाल की सरकार ने एक कमेटी बनाई है इसमें कहा गया है कि वह   उन कागजात  तलाश करें जो साबित कर सके कि इन इलाकों पर नेपाल ने दावा किया है उनके ही है नेपालके इस कदम ने साबित कर दिया है कि वह चीन की शह पर खुद के बनाए चक्रव्यूह में   फंसकर भारत  से दुश्मनी शुरू कर चुका है दस्तावेज तलाशने के लिए कमेटी का गठन नेपाल सरकार का बड़ा ही हास्यास्पद कम कदम माना जा रहा है।

Nepal India Relations News Updates | Pm KP Oli On On Nepal-india ... 

नेपाल सरकार द्वारा गठित इस कमेटी में नौ लोगों को रखा गया है इसका नेतृत्व पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विष्णु राज उप्रेती करेंगे कमेटी बनाने के फैसले को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली स्थानीय मीडिया के निशाने पर भी आ गए  नेपाल के कई नेताओं का कहना है कि कमेटी बनाना नेपाल के पक्ष को और कमजोर करता है। 

India Nepal Dispute: Dharchula Public Angry On Nepal For Told ...

नेपाल के जाने-माने कार्टोग्राफी बुद्धि नारायण श्रेष्ठ ने  एक इंटरव्यू में चुटकी लेते हुए कहा कि अगर सरकार के पास पहले से सबूत नहीं थे तो फिर आखिर क्यों झूठे दावे किए गए संशोधित नक्शे में भारत की सीमा से लगे रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लिपुलेख , काला पानी और लिपियाधुनरा इलाकों पर दावा किया गया है नेपाल का कहना है कि जिन इलाकों को उसने नक्शा बताया है वह साल 1962 तक उनका कब्जा था उनकी दलील है की वहां  वो जनगणना करवाते  थे इसके अलावा जमीन रजिस्ट्री के लोगों को भी सर्टिफिकेट भी देते थे हालांकि भारत ने नेपाल के दावों को खारिज कर दिया है। 

nepal india border dispute: लिपुलेख-कालापानी ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y3YzWM

0 comments: