'निसर्ग' तूफान का साइड इफेक्ट दिखेगा देश के इस राज्य में ,मौसम वैज्ञानिको ने लोगो से कहा सतर्क रहने को

निसर्ग का बिहार में भी असर बिहार में भी दिखने को संभावना जताई जा रही है। 

rain forecast in bihar | बिहार में बदली छाई ...

बिहार के कई हिस्सों में आने वाले 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर का कहना है कि बिहार में मौसम का साइड इफेक्ट चक्रवात  निसर्ग  की वजह से ही हो रहा है इसे प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आंधी तूफान और बारिश के आसार हैं। 

Weather Forecast Today Live Updates: Pune, Mumbai, Bihar, HP Rains ...

मौसम विभाग के अनुसार निसर्ग बिहार में दक्षिण-पश्चिम में प्रवेश करेगा यानी सबसे पहले दक्षिण पश्चिम बिहार के लोगों को इसका सामना करना पड़ेगा जिनमें औरंगाबाद ,जहानाबाद ,रोहतास ,भोजपुर , भभुआ  शामिल है वही पटना में भी हल्की बारिश के आसार है आसमान में बादल छाए रहेंगे और तापमान में गिरावट आएगी। 

weather changed in bihar after rain in several districts Cold ...

जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी हालांकि मौसम विभाग का यह भी कहना है कि कुछ जगहों पर मौसम में बदलाव  ट्रफ  लाइन बनने से भी है अभी प्री मानसून चल रहा है ऐसे में बिहार के कई हिस्सों में पहले से छिटपुट बारिश हो रही है हालांकि मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि बिहार का  निसर्ग  कोई खास असर नहीं रहेगा मौसम विभाग के अनुसार 5 और 6 जून को नार्थ वेस्ट बिहार ,नॉर्थ सेंटर बिहार और नॉर्थ ईस्ट बिहार में  कई  जगह पर आंधी तूफान एवं बारिश के आसार हैं जिनमें वेस्ट चंपारण ,सीवान, सारण ,गोपालगंज ,वेस्ट चंपारण ,सीतामढ़ी मधेपुरा, मुजफ्फरपुर ,दरभंगा, वैशाली, शिवहर ,समस्तीपुर ,सुपौल ,अररिया ,किशनगंज ,सहरसा और पूर्णिया शामिल है। 

Weather update: heavy rain likely in these states between 5 to 7 ...

मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर का कहना है कि 2 दिनों तक मौसम में यह बदलाव दिखेगा फिर 6 जून के बाद से तापमान बढ़ने लगेगा तब तक लगभग पूरे बिहार में तापमान गिरेगा और मौसम बदलेगा। 

Floods in Bihar, Patna city, clouds, rain, temperature, flood ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y1m7KC

0 comments: