भारत ब्रिटेन की अगवाई में ग्लोबल टिका सम्मेलन में लेने वाला है हिस्सा ,इस तरह से होगी सबकी मीटिंग

 कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त दुनिया के लगभग सभी देश मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। 

ब्रिटेन के ऑनलाइन वैश्विक टीका ...

महा मारी को रोकने के लिए दुनिया भर से तेजी से इस बीमारी को टीका खोजने पर काम चल रहा है इस सिलसिले में भारत  ब्रिटेन की अगुवाई वाले ऑनलाइन  वैश्विक  सम्मेलन में गुरुवार को  हिस्सा लेगा इस  का कार्यक्रम की मेजबानी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन करेंगे। 

प्रधानमंत्री ने एनएएम संपर्क समूह ...

सम्मेलन के आयोजक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अथवा  एक उच्चस्तरीय भारतीय प्रतिनिधियों का दल ऑनलाइन या पहले से रिकॉर्ड किए गए संदेशों के जरिए शिरकत करेंगे इसके अलावा इसमें कम से कम 35 राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख हिस्सा लेंगे। 
कोविड-19 वैश्विक अंतर्राष्ट्रीय ...

इस सम्मेलन का मकसद वैक्सीन एलाइंस गावी के लिए 7 . 4 अरब डॉलर जुटाना है यह आने वाली पीढ़ियों को टीके के जरिए सुरक्षित रखने के आंतरिक संसाधन के जैसा है दक्षिण एशिया और कॉमनवेल्थ के लिए ब्रिटेन के मंत्री लॉर्ड तारिक  अहमद ने कहा भारत से हमें बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है  गावी  में भारत की भागीदारी और  टीके   का समर्थन को किसी भी तरह से कमतर नहीं आंका जा सकता और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। 

वर्चुअल ग्लोबल वैक्सीन सम्मेलन करने ...

पाकिस्तानी मूल के ब्रिटेन के मंत्री ने कहा यह सत्य है कि दुनिया भर के  टीको का  50 फ़ीसदी उत्पादन भारत में होता है जो इसे इस  क्षेत्र  में एक महत्वपूर्ण भूमिका भागीदार बनाता है वैक्सीन एलाइंस गावी संयुक्त राष्ट्र समर्थित एक संगठन है जो दुनिया भर के टीकाकरण का  समन्वय  करता है। 

G-20 summit in covid-19 outbreak pm modi including top leader will ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dxr988

0 comments: