पीएम मोदी के लेह दौरे से चीन को हुयी तिलमिलहाट ,ब्यान जारी कर कही ये बात

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक के दौरे से हर कोई हैरान है। 

In pics: PM Modi's surprise visit to Ladakh amid border tensions ...

यहां उन्होंने थल सेना ,वायु सेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की प्रधानमंत्री मोदी का  यह दौरा हिंसक संघर्ष के बमुश्किल 18 दिन बाद किया है जिससे चीन को कड़ा संदेश पहुंचा है पीएम मोदी के इस दौरे से ड्रैगन को मिर्ची लग गई है। 

PM Modi Ladakh visit address soldiers Indo China reaction Galwan ...

इससे चीन बोखला  गया है ड्रेगन ने कहा कि कोई भी पार्टी ऐसा कुछ ना करें जिससे माहौल खराब हो नरेंद्र मोदी की लद्दाख यात्रा पर चीनी चीनी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियांन  ने बयान जारी कर कहा है कि किसी भी पार्टी को इस पर किसी भी कार्रवाई में शामिल नहीं होना चाहिए। 

PM Modi makes surprise visit to Ladakh amid rising India-China ...

झाओ लीजियानं ने कहा भारत और चीन लगातार सैन्य और डिप्लोमेटिक बातचीत करके बॉर्डर पर जारी तनाव को कम करने में लगे हुए हैं किसी पार्टी को ऐसा भी कुछ नहीं करना चाहिए जिससेबॉर्डर पर तनाव हो   प्रधानमंत्री का ये दौरा ऐसे समय में हुआ है जो पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध जारी है। 

PM Modi in Leh Live Updates | PM Modi sends stern message to China ...

आशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के साथ यह पूंजी अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री इस समय नियमों में अग्रिम स्थल पर है वहां उन्होंने जल थल सेना वायु सेना एवं आईटीबीपी  के कर्मियों से बातचीत की उन्होंने बताया कि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सीमा की स्थिति से अवगत कराया सिंधु नदी के तट पर 11000 फुट की ऊंचाई पर स्थित सबसे दुर्गम स्थानों में से ए यह जंस्कार पर्वत श्रंखला से घिरा हुआ है . 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YWkZJM

0 comments: