कोरोना को फैलने में नहीं है किसी मौसम का लेना -देना ,यहां जाने क्या कहते है शोधकर्ता

भारतीय -अमेरिकी अनुसंधान के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार में तापमान या आद्रता  कोई प्रभावी भूमिका नहीं है। 


इंटरनेशनल जनरल ऑफ इन्वायरमेंट रिसर्च एंड पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित शोध पत्र से संकेत मिले हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण एक का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रसार पूरी तरह से मानवीय व्यवहार पर निर्भर करता है ना कि सर्दी और गर्मी के मौसम पर। 


अनुसंधानकर्ताओं ने रेखांकित किया है कि मौसम केवल उस माहौल को प्रभावित करता है जिससे कोरोना वायरस किसी नए व्यक्ति को संक्रमित करने से पहले जिंदा रहता है अध्ययन में कहा गया है कि मौसम हालाँकि इंसानी व्यवहार को भी प्रभावित करता है जिससे वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है। 


अमेरिका के ऑस्टिन टैक्सास यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर देव नियोगी ने अध्ययन का नेतृत्व किया है उन्होंने कहा मौसम का प्रभाव कम है और अन्य पहलुओं जैसे लोगों की आवाजाही आदि संक्रमण के प्रसार में अधिक प्रभावी है संक्रमण के प्रसार के संदर्भ में विभिन्न कारकों को देखे तो मौसम आखिरी  है अनुसंधानकर्ताओं के मुताबिक संक्रमण के प्रसार में मौसम का महत्व 3% से भी कम है और ऐसे किसी विशेष मौसम का संकेत नहीं मिला जिससे कोरोना वायरस काफी तेजी से फैलता हो.


अनुसंधानकर्ता ने पाया इसके उलट इंसानी व्यवहार का सबसे अधिक संक्रमण के प्रसार में होता है उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के प्रसार में यात्रा और घर से बाहर रहने की भूमिका अहम है आंकड़ों के मुताबिक बीमारी के प्रसार में दोनों कारों का योगदान 26% है अनुसंधानकर्ताओं ने रेखांकित किया कि संक्रमण के कारण आदि और शहरी भीड़ भाड़ है जो क्रमशः 23 और 13% योगदान करते हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3euv4ne

Related Posts:

0 comments: