अगर आप भी कर रहे है 15 अगस्त के दिन कर रहे है पतंगबाजी तो ध्यान में रखे ये चीजे

आज पूरे देश में 15 अगस्त मनाई जा रही है इस दिन कई लोग पतंगबाजी करते हैं। 

मकर संक्रांति पर क्यों उड़ायी जाती ...

अगर आप भी 15 अगस्त के दिन पतंगबाजी करने के शौकीन हैं तो अपना शौक जरूर पूरा करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका शौक  कहीं आपके लिए किसी और के लिए खतरे का कारण न बन जाए पतंग उड़ाने के लिए खुली जगह होनी चाहिए कि पतंग बच्चा उड़ा रहा है तो परिवार के किसी ने किसी बड़े के साथ में होना चाहिए। 

Patang Bazi in USA - Sunny Bhai's paich - YouTube

दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर के सीईओ ने अपील की है कि पतंगबाजी का शौक पूरा करते वक्त हाई वोल्टेज तारों से दूर रहें अगर मांझा उसमें उलझ जाए तो तुरंत छोड़ दें क्योंकि मंझे  में शीशे और धातु होने की वजह से करंट लगने का खतरा रहता है जिसकी वजह से जान भी जा सकती है। 

Kite Flying in USA - Danish Bhai's 1.5 tawa lakhnau kat patang ...

नोएडा में फिजिशियन डॉक्टर विनोद विशिष्ठ की सलाह है कि अगर धारदार मांजे से उंगली का कोई हिस्सा कट जाए तोउस हिस्से को तेजी  दबाकर   खून कोरोकने की कोशिश करे    उस पर बर्फ भी लगा सकते हैं लेकिन इलाज के लिए तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचना ना भूलें करंट लगने की सूरत में सबसे पहले व्यक्ति को लकड़ी की मदद से छुड़ाएं उसे सीधे ना छुए  में वरना दूसरे व्यक्ति को भी चिपकने का खतरा रहता है। 

पतंगों के त्योहार का इतिहास | Kite festival ...

अगर तेज करंट लगा है तो अस्पताल जाकर ब्लड प्रेशर ,हार्ट रेट और बाकी पैरामीटर चेक जरूर करा ले जरूरत पड़ने पर दवा भी दी जा सकती है करंट लगने के कारण कई बार शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी आ जाती है इसे चेक करना काफी जरूरी है वरना स्थाई नुकसान हो सकता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3as6Jwt

Related Posts:

0 comments: