आज पूरे देश में 15 अगस्त मनाई जा रही है इस दिन कई लोग पतंगबाजी करते हैं।

अगर आप भी 15 अगस्त के दिन पतंगबाजी करने के शौकीन हैं तो अपना शौक जरूर पूरा करें लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपका शौक कहीं आपके लिए किसी और के लिए खतरे का कारण न बन जाए पतंग उड़ाने के लिए खुली जगह होनी चाहिए कि पतंग बच्चा उड़ा रहा है तो परिवार के किसी ने किसी बड़े के साथ में होना चाहिए।

दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर के सीईओ ने अपील की है कि पतंगबाजी का शौक पूरा करते वक्त हाई वोल्टेज तारों से दूर रहें अगर मांझा उसमें उलझ जाए तो तुरंत छोड़ दें क्योंकि मंझे में शीशे और धातु होने की वजह से करंट लगने का खतरा रहता है जिसकी वजह से जान भी जा सकती है।

नोएडा में फिजिशियन डॉक्टर विनोद विशिष्ठ की सलाह है कि अगर धारदार मांजे से उंगली का कोई हिस्सा कट जाए तोउस हिस्से को तेजी दबाकर खून कोरोकने की कोशिश करे उस पर बर्फ भी लगा सकते हैं लेकिन इलाज के लिए तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचना ना भूलें करंट लगने की सूरत में सबसे पहले व्यक्ति को लकड़ी की मदद से छुड़ाएं उसे सीधे ना छुए में वरना दूसरे व्यक्ति को भी चिपकने का खतरा रहता है।

अगर तेज करंट लगा है तो अस्पताल जाकर ब्लड प्रेशर ,हार्ट रेट और बाकी पैरामीटर चेक जरूर करा ले जरूरत पड़ने पर दवा भी दी जा सकती है करंट लगने के कारण कई बार शरीर के किसी हिस्से में कमजोरी आ जाती है इसे चेक करना काफी जरूरी है वरना स्थाई नुकसान हो सकता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3as6Jwt
0 comments: