शनिवार को भारत में 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।

15 अगस्त 1948 को भारत और प्रशासन से आजादी मिली थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में लगातार सातवीं बार लाल किले से तिरंगा पहराएँगे और लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

भारतीय आजादी के 74वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टि्वटर अकाउंट के जरिए यह वीडियो शेयर किया है इसमें एक बच्चा गाना गा रहा है इस वीडियो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने बताया कि वह हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस वीडियो को देखते है।

ट्विटर पर महिंद्रा ने लिखा इस वीडियो को मैंने 1 साल या उससे पहले भी देखा था मैंने इस वीडियो को अपने पास रखा है और हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसे देखता हूं यह वीडियो हमारे राष्ट्रगान से बेहतर अनुभव है।

और यह मुझे उतना ही प्रभावित करता है इतना किसी प्रख्यात में अनुभवी संगीतकार द्वारा गाए गए राष्ट्रगान से होता है इस बच्चे की मासूमियत और एकाग्रता में हर बार प्रभावित हो जाता हूं केवल आनंद महिंद्रा ही नहीं बल्कि ट्विटर पर स्वतंत्रता दिवस को लेकर कई तरह की पोस्ट देख कर जा सकते हैं।
I saw this first a year or more ago. I’ve stored it and I watch it every year to get my josh up before Independence Day. It moves me as much as the best rendition of our anthem by the most accomplished musicians. His innocence & concentration gets me every time. #friday pic.twitter.com/gFnj66cisd— anand mahindra (@anandmahindra) August 14, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3gZQv0a
0 comments: