राफेल के भारत आने से पकिस्तान और चीन को लगी मिर्ची ,यहां जाने क्या अफवाहे फैला रहा है

29 जुलाई को भारतीय वायुसेना में 5 राफेल  शामिलहुए इसके बाद से चीन और पाकिस्तान बौखलाए हुए हैं। 

जानिए कैसे हवा में ही राफेल जैसे ...

चीनी मीडिया ने तो इसकी तुलना अपने लड़ाकू विमान से भी कर दिया हालांकि जानकार बताते हैं कि भारतीय राफेल चीन चीन के जेट विमान से कई गुना बेहतर है लेकिन चीनी मीडिया अपने विमान j 20 को बेहतर बनाने में जुटी हुई है इतना ही नहीं चीनी एक्सपर्ट्स ने राफेल की तुलना में j 20 को अधिक सुपीरियर तक बता दिया है। 

राफेल का इंतजार खत्‍म, फ्रांस से 5 ...

 चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा भारत में हाल ही में पांच राफेल शामिल  हुए हैं भारत के पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोवा ने इसे चीन के j20 से बेहतर बताया है चीनी एक्सपर्ट्स का हवाला देते हुए  न्यूज़ पेपर ने लिखा राफेल तीसरी पीढ़ी का   फाइबर जेट  है वही j-२०  चीनी जेट चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है और इसके सामने फ्रांस में बना राफेल कहीं नहीं टिकता। 

Three Rafale Fighter Jets Handed Over To Indian Air Force By ...

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक राफेल सुखोई-30  एमकेआई से बेहतर है जो भारतीय वायु सेना में बड़ी संख्या में मौजूद है लेकिन यह बहुत बेहतर नहीं है नहीं इसकी गुणवत्ता में बहुत बदलाव हुआ है एक्सपर्ट्स के हवाले से अखबार ने कहा सीमित तकनीक की वजह से इसकी तुलना तीसरी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों से की जा सकती है लेकिन इसका मुकाबला हमारे j -20 से नहीं है  j -20  चौथी पीढ़ी का आधुनिक क्षमता वाला विमान  है इतना ही नहीं चीनी एक्सपर्ट्स ने राफेल की तुलना में j-20 को अधिक सुपीरियर तक बता दिया है। 

Rafale dea CAG Report in Rajya Sabha: this is better than last ...

अखबार ने लिखा है यह सभी को पता है कि कैसे फाइटर जेट में एक पीढ़ी  का फर्क बहुत बड़ा होता है वहीं इससे पहले भारत के पूर्व वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने राफेल को 4. 5 जनरेशन का बताते हुए गेम चेंजर करार दिया था उन्होंने कहा था कि चीन का जेट j -20 राफेल के आस-पास ही नहीं रहता और चीन इसी बयान के बाद बौखलाया हुआ नजर आ रहा है वह राफेल की लगातार कमियां निकाल रहा है। 

SC reserves order on Rafale probe; pushes for making price public ...

धनोआ ने एक बार फिर चीन को जवाब देते हुए चैलेंज किया है उन्होंने एक  चैनल से  बात करते हुए बताया की मुझे नहीं लगता j -20  इतना ट्रिकी है कि उसे फिफ्थ जनरेशन का फाइटर जेट कहा जाए क्योंकि कर्नाड से फाइटर जेट का रडार सिग्नेचर बढ़ जाता है इससे यह लोंग रेट  मोर्टार मिसाइल की पकड़ में आ जाता है यह मिसाइल राफेल में भी है। 

भारत में बनेगा राफेल का स्वदेशी इंजन ...

वही धनोआ  ने दूसरा सवाल किया है कि अगर j20 को बनाने वाली कंपनी चेंगदू एरोस्पेस  से पांचवी पीढ़ी का  लड़ाकू विमान बताती है तो इसी सुपर क्रूज क्यों नहीं कर सकती सुपर क्रूज वह क्षमता है जिसमें फाइटर जेट को एक मैच की रफ्तार से बिना आफ्टबर्नर्स के उड़ाया जा सकता है धनोआ ने कहा राफेल में सुपर क्रूज की क्षमता है इसमें लगा रहा सिग्नेचर दुनिया के सबसे अच्छे से सिस्टमों  में है इससे पहले धनोआ  ने चीन के दावों को खारिज करते हुए पूछा था कि अगर चीन के पास इतने अच्छे-अच्छे हथियार  हैं तो पाकिस्तान ने 27 फरवरी 2019 को भारत में हमला करने के लिए चीन के jf-17 की जगह ऍफ़ 16 का इस्तेमाल क्यों किया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jXv8ym

0 comments: