दक्षिणीकेलोफोर्निया में शुक्रवार को लेक फायर को रोकने के लिए काम करने वाले अग्निशामकों को एक अलग ही बाधा का सामना करना पड़ा।
दरअसल गुस्से में एक सांड ने दौड़ते हुए उन परहमला कर दिया वेंचुरा काउंटी अग्निशमन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अग्निशमन दल के समूह को भागते हुएसांड से दूर भागते हुए देखा गया।

यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है एक लेक फायर एक दक्षिणी कैलिफोर्निया जंगल की आग है सप्ताह के अंत में 18000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई झील ह्यूजेस के पास लॉस एंजिल्स में उत्तर में स्थित झील की आग 20 से अधिक संरंचनाओं को नष्ट कर दिया और कई स्थानीय लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए मजबूर किया।

शुक्रवार के कर्मचारियों को आग बुझाने के अलावा एक और परेशानी का सामना करना पड़ा एक सांड अचानक कर्मचारियों की तरफ दौड़ता हुआ आया जिसको देखकर कर्मचारी भाग निकले इस सांड को स्थानीय रूप से' फर्डिनेंड' के नाम से जाना जाता है वेंचुरा काउंटी अग्निशमन विभाग ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'फर्डिनेंड' सांड ने हम पर हमला कर दिया यह उस वक्त हुआ जब कर्मचारी सड़क को खाली कर रहे थे ताकि एक इंजन अंदर जा सके शुक्र की बात है यह कोई भी चोटिल नहीं हुआ'।

इस वीडियो को 15 अगस्त को शेयर किया गया था जिसे अब तक 30000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और 900 से ज्यादा लाइक्स और 406 रिट्वीट और कमेंट आ चुके हैं।
#LakeFire; Ferdinand the Bull wasn’t clowning around when he chased FF’s down the road. Crews were clearing the road so the engines could get to a clearing when they were chased out. Luckily no one was injured and #Ferdinand went about his day. @VCPFA #vcfd pic.twitter.com/vxdOTFoEB7— Ventura County Fire (@VCFD) August 15, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DSJ7FD
0 comments: