जंगल की आग बुझा रहे अग्निशामकों के पीछे पड़ा खतरनाक सांड ,फिर देखिये क्या हुआ ,यहां देखिये वीडियो

दक्षिणीकेलोफोर्निया  में शुक्रवार को लेक फायर को रोकने के लिए काम करने वाले अग्निशामकों को एक अलग ही बाधा का सामना करना पड़ा।

Ferdinand of the Sand Hills – The Artist Cove studio•gallery ...

 दरअसल  गुस्से में एक सांड ने दौड़ते हुए उन परहमला कर दिया   वेंचुरा काउंटी अग्निशमन विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अग्निशमन दल के समूह को भागते हुएसांड से दूर भागते हुए देखा गया।

30 के दशक से कार्टून

यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है एक लेक फायर एक दक्षिणी कैलिफोर्निया जंगल की आग है  सप्ताह के अंत  में 18000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैल गई झील ह्यूजेस के पास  लॉस एंजिल्स में उत्तर में स्थित झील की आग 20 से अधिक संरंचनाओं  को नष्ट कर दिया और कई स्थानीय लोगों को क्षेत्र खाली करने के लिए मजबूर किया।

Ferdinand review – young bull on the horns of a dilemma | Film ...

शुक्रवार के कर्मचारियों को आग बुझाने के अलावा एक और परेशानी का सामना करना पड़ा एक सांड अचानक कर्मचारियों की तरफ दौड़ता हुआ आया जिसको देखकर कर्मचारी भाग निकले इस सांड को स्थानीय रूप से' फर्डिनेंड' के नाम से जाना जाता है वेंचुरा काउंटी अग्निशमन विभाग ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'फर्डिनेंड' सांड ने हम पर हमला कर दिया यह उस वक्त हुआ जब कर्मचारी सड़क को खाली कर रहे थे ताकि एक  इंजन अंदर जा सके शुक्र की बात है यह कोई भी चोटिल नहीं हुआ'।

Vipin Garg: बैल भी दूध देता है

इस वीडियो को 15 अगस्त को शेयर किया गया था जिसे अब तक 30000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और 900 से ज्यादा लाइक्स और 406 रिट्वीट और कमेंट आ चुके हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DSJ7FD

Related Posts:

0 comments: