21 सितम्बर से खुलने जा रहे है स्कुल ,इन कक्षाओ के बच्चो को है अनुमति ,लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने रखी ये शर्त

5 महीने से अधिक समय से बंद स्कूल की चरणबद्ध अब तरीके से खुलने जा रहे हैं। 

Rajasthan School Will Open In September: Rajasthan Mein Schools Aur Colleges Kab Tak Khulenge? राजस्थान में स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण फैसला, सितंबर में खुलेंगे, जानिए किन बातों का ...

इसके लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मानक संचालन प्रक्रिया जारी किए इसके बारे में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा है कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा स्कूल आने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखनी होगी जहां-तहाँ टी थूकने पर पाबंदी होगी और दिशानिर्देशों में साफ कहा गया है कि स्कूल में राज्य हेल्पलाइन नंबर के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के फोन नंबर भी प्रदर्शित किए जाएंगे। 

प्रयोगशाला से लेकर कक्षाओं तक छात्रों के बैठने की व्यवस्था ऐसी करनी होगी कि उनके बीच कम से कम 6 फीट की दूरी को बरकरार रखा जाए छात्रों को इकट्ठा होने यानी असेंबली और खेल से जुड़ी गतिविधियों के मनाई होगी क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने का खतरा हो सकता है कंटेनमेंट जोंस में रहने वाले शिक्षक या कर्मचारियों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं है वैसे स्कूल जिनका इस्तेमाल क्वारंटाइन सेंटर के रूप में हुआ था उन्हें आंशिक तौर पर खोले जाने से पहले अच्छी तरह से सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है और सभी स्कूलों को हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सेनेटाइज करने निर्देश दिए हैं। 

CBSE News: CBSE: क्लास 1 से 12 तक सभी स्कूल स्टूडेंट्स के लिए जरूरी नोटिस - cbse news, cbse class 1 to 8, 9, 11 school exams notice, cbse students to be promoted without exam | Navbharat Times

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि ऑनलाइन टीचिंग की अनुमति जारी रहेगी स्कूल अधिकतम अपने 50% शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को ऑनलाइन टीचिंग /टेलिंग काउंसलिंग जुड़े दूसरे कामों के लिए बुला सकते हैं नौवीं  से बारहवीं तक के छात्रों से मार्गदर्शन के लिए स्कूल जाना चाहेंगे तो उन्हें उसकी इजाजत  होगी हालांकि इसके लिए उन्हें अपने माता-पिता या विभागों से लिखित सहमति लेनी होंगी। 

Socks too sexy for schoolgirls? Nelson College for Girls student's concern | Stuff.co.nz

छात्रों के पास ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प भी मौजूद रहेगा कक्षा नौवीं से 12वीं के छात्रों को अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए स्कूल मार्गदर्शन लेने के लिए   स्कूल का दौरा करने की अनुमति देनी चाहिए छात्र छात्रों को स्वेच्छा से स्कूल जाने की आजादी होगी किसी भी छात्र पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा। 

coronavirus guidelines released for partial reopening of schools for students of class 9 to 12 | क्लास 9-12 के बच्चों के लिए आंशिक रूप से खुलेंगे स्कूल, SOP जारी

बच्चे अपने माता-पिता की लिखित अनुमति लेकर ही स्कूल आएंगे मंत्रालय ने कहा है कि दूरस्थ शिक्षा और ऑनलाइन शिक्षण को जारी रखना होगा इसके लिए 50 फ़ीसदी शिक्षकों को ही स्कूल में बुलाया जा सकता है एयर कंडीशन के तापमान को 24 से 30  डिग्री सेल्सियस के बीच में रखना होगा आद्रता 40-70 फीसदी  के बीच रखनी होगीक्रॉस वेंटिलेशन और स्वच्छ हवा के लिए व्यवस्था करनी होगी। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/33fz3yS

Related Posts:

0 comments: