महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और इस वजह से पुणे ,मुंबई जैसे शहरों में काफी सख़्तिया बढ़ा दी गई है।
इसी बीच मुंबई में मास्क के ना पहनने की वजह से मुंबई पुलिस ने लोगों को सख्त सजा दी है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि मास्क ना पहनने पर मुंबई में युवकों को मुर्गा बना कर चलाया गया।
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को बताया कि ,दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव में समुंदर में कुछ लोगो के घुसने की कोशिश करने के लिए कम से कम 5 लोगों को दंडित किया गया और उनसे मुर्गा वॉक कराया गया एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार दोपहर को समुंदर के किनारे हुई जहां पुरुषों का एक समूह ने पानी में घुसने की कोशिश की उन्हें उन्होंने बताया की कि समुद्र के किनारे ड्यूटी पर गश्त करने वाले पुलिस कर्मियों की एक टीम ने सजा के तौर पर उनसे मुर्गा वॉक" करने को कहा ,सुरक्षा के बारे में चेतावनी देने के बाद पुरुषों को जाने दिया।
वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कहा गया है कि पुरुषों को मास्क ना पहनने पर दंड दिया गया था वही ट्विटर पर इस वीडियो पर जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल के माध्यम से कहा हर उल्ल्घन पर कार्रवाई का कानूनी प्रावधान है और यह एकमात्र दंडात्मक कार्रवाई है।
Face mask rule violators at Marine Drive in South Mumbai are being made to do a “Murga” walk as punishment by the Mumbai Police.#MaharashtraGovernment #COVID19 #facemasks pic.twitter.com/JXb0VEVImZ
— Prophet Of Truth (સત્ય પ્રબોધક) (@janak_pandit) March 30, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PfazmF
0 comments: