नागिन के लिए दो नागो में हुयी खतरनाक फाइट लेकिन नागिन हो गयी दोनों को लड़ता छोड़ फुर्र

जानवरों में मादा को इंप्रेस करने के लिए दो नरो  को आपस लड़ते हुए देखा जाता है। 


चाहे शेर हो या कोई और जानवर इस लड़ाई में जो ताकतवर साबित होता है वहमादा को जीत  जाता है हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से दो सांपों की लड़ाई  कि तस्वीर सामने आई है दोनों अजगर मादा के लिए लड़ाई  कर रहे थे इस जंग में ही दोनों को चोट आयी लेकिन तब तक मादा  वहां से भाग चुकी थी दोनों साँप एक घर के सीलिंग के ऊपर लड़ते हुए लकड़ी की छत तोड़ते हुए नीचे गिर  गए। 


घर के मालिक ने इसके बाद एनिमल रेस्क्यू टीम को घर बुलाया इसके बाद ही दोनों को वहां से ले जाया गया मामला ब्रिसबेन से सामने आया है कि यहां रहने वाले डेविड टेट अपने घर पर आराम कर रहे थे तभी उन्हें अपने किचन में सीलिंग  गिरने की आवाज आई तब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने दो अजगर को आपस में लिपटे हुए देखा यह दोनों  साँप आपस में एक दूसरे से लिपटे हुए थे और किचन की टेबल पर आपस में लड़ रहे थे। 


दोनों एक दूसरे को काट रहे थे इसके बाद  ये जोड़ी लड़ते हुए शख्स के बेडरूम और लिविंग रूम तक पहुंच गया दोनों साँप काफी बड़े थे इसमें एक की लंबाई 9 फुट 5 इंच से दूसरे की 8 फीट 2 इंच इन दोनों को निकालने के लिए टेटनेस ने स्नेक कैचर स्टीवन ब्राउन को बुलाया जिसने इन  दोनों अजगर को जंगल में पहुंचाया स्टीवन ने बताया यह दोनों अजगर एक मादा के लिए लड़ रहे थे लड़ाई के दौरान सीलिंग  तोड़कर घर के अंदर गिर गए लेकिन इस घटना में सबसे हैरानी की बात है कि  मादा का कहीं अता-पता नहीं चल पाया। 


स्टीफन  ने बताया कि चूंकि दोनों अजगर इतने बड़े थे कि उन्हें लड़ने में काफी समय लग गया और लड़ाई  लंबी चल गई इसी बीच मादा  वहां से निकल गई सांपों को जंगल पहुंचाकर स्टीवन  के घर की जांच की उन्होंने वहाँ साँप का घोंसला ढूंढने की कोशिश की लेकिन उन्हें वह नहीं मिला और सीलिंग पर उन्हें कोई तीसरे कानिशान  भी नहीं मिला। 



स्टीवन के मुताबिक टेट काफी खुशकिस्मत रहे कि इस दौरान उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया आमतौर पर मादा के लिए लड़ते हुए अजगर काफी आक्रामक हो जाते हैं और पास में है किसी भी तीसरे को नुकसान पहुंचाते हैं ऑस्ट्रेलिया में सांपों की संख्या काफी ज्यादा है यहां अक्टूबर और नवंबर में प्रजनन का समय होता है ऐसे में सांप बाहर आकर मादा  और खाने के लिए कॉलनीज  में नजर आते हैं। 


. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RJJMMP

Related Posts:

0 comments: