पाकिस्तान को यूएन बैठक में ऐसे दिया जवाब भारत ने ,बोला जल्द से जल्द पीओके खाली करने के लिए तैयार रहे पाकिस्तान

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और इसी बीच संयुक्त राष्ट्र आम सभा की बैठक भी चल रही है। 

Mijito Vinito, Indian diplomat from Nagaland calls Pak PM's remark full of “lies”

इस बैठक में वर्चुअल तरीके से दुनिया के शीर्ष नेता शामिल हुए हैं इसमें बात करते हुए पाक  के पीएम इमरान खान ने कश्मीर का मुद्दा उठाया इमरान खान के बयान के बाद भारत की सरकार की तरफ से  मिजितो  ने पाकिस्तान की जमकर खबर ली उन्होंने कहा कि पाकिस्तानको पीओके  को को खाली करना ही होगा। 

Terrorism & ethnic cleansing are Pak's only glory': Indian diplomat Mijito Vinito at UN - Sentinelassam

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन के प्रथम सचिव मीजितो विनितो कहा इमरान खान ने भारत को लेकर कई बातें कहीं लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने यह सब कुछ खुद के बारे में कहा पाकिस्तान के पास इस महासभा में झूठ बोलने के सिवा कुछ भी नहीं था भारत का पक्ष रखते हुए मीजितो विनीता ने कहा कि इमरान खान ने खुद पाकिस्तान की संसद में ओसामा बिन लादेन को शहीद करार दिया था यही नहीं खुद इमरान खान ने 2019 में अमेरिका में माना था कि उनके देश में 30 या 40000 आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई है और फिर उन्हें भारत और अफगानिस्तान में आतंकवाद फैलाने के लिए भेजा गया खासकर भारत के जम्मू और कश्मीर में। 

Mijito Chishi (@MijitoChishi) | Twitter

उन्होंने साफ शब्दो   में कहा कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैऔर जिन इलाकों पर पाकिस्तान का कब्जा है उसे खाली किया जाए राइट टू रिप्लाई के तहत भारत ने पाकिस्तान को यह जवाब दिया है मिजितो विनितो  ने पाकिस्तान के अंदर हो रहे धार्मिक उत्पीड़न को दुनिया के सामने रखा उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं और सिखों के साथ ही अन्य धार्मिक नस्लीय समूह के लोगों को सफाया किया जा रहा है उनके ऊपर धर्म  का अपमान का आरोप लगाकर उन्हें सजा दी जा रही है और जबरन उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है। 

India walks out on Imran's UNGA speech, comes back later to humiliate the living daylights out of Pakistan

आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75 सत्र में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पहले से रिकॉर्ड किए वीडियो संबोधन में जम्मू-कश्मीर समेत भारत के आंतरिक मामलों का जिक्र किया कराया वैसे ही संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन के हॉल से बाहर चले गए। 

इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/341sDnv

0 comments: