BSNL ने चार धांसू प्लान लॉन्च कर निकाल दी ऐर्टेलोरजियो के सभी प्लान्स की हवा ,यहां देखे कितने कमाल के है ये प्लान्स

सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने जीओ एयरटेल को कड़ी टक्कर देने के लिए चार ब्रॉडबैंड प्लांस लॉन्च किए हैं। 

BSNL launches 2 new plans of 94 and 95 rupees, many features will be available with free calling and data | BSNL ने लॉन्च किए 94 और 95 रुपए के 2 नए

यह प्लान ₹499 ,₹799 और ₹999 और 1499 रूपये के हैं इन सभी प्लान में उपभोक्ताओं को कॉलिंग के साथ हाई स्पीड डाटा मिलेगा इतना ही नहीं ब्रॉडबैंड प्लान के साथ उपभोक्ताओं को डिजनी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन भी दी जाएगी हम आपको ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताते हैं। 

BSNL Prepaid Plan : बीएसएनएल लाया दो नए प्रीपेड प्लान, ₹100 से कम में रोज मिलेगा 10GB डेटा

1 बीएसएनल का 1499 का प्लान :इस प्लान का नाम फाइबर अल्ट्रा है इस प्लान में 300 एमबीपीएस की स्पीड से 4000 जीबी डाटा मिलेगा इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो कंपनी उपभोक्ताओं को डिजनी प्लस हॉटस्टार की सब्सक्रिप्शन भी देगी। 

BSNL ने 97 से लेकर 1999 रुपये तक के कई प्लान लॉन्च किए | BGR India Hindi

2  ₹999 का प्लान :इस प्लान का नाम फाइबर प्रीमियम है इस प्लान में यूजर्स को 200 एमबीपीएस की स्पीड से 3.3 tb  डाटा मिलेगा अगर यूजर  समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनका प्लान की स्पीड को कम कर दो एमबीबीएस कर दिया जाएगा इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। 

telecom ; work fron home ; BSNL launches three new broadband plans, these will get 50Mbps high speed | BSNL ने लॉन्च किए तीन नए ब्रॉडबैंड प्लान, इनमें मिलेगी 50Mbps की हाई

3 . 799 का प्लान :इस प्लान का नाम फाइबर वैल्यू है उपभोक्ताओं को100 एमबीपीएस की स्पीड से 3300  जीबी का डाटा मिलेगा साथ ही यूजर्स को इस प्लान में लैंडलाइन कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी वहीं इस प्लान के केवल 1 महीने के लिए सब्सक्राइब किया जा सकता है। 

Bsnl 22gb Cul Broadband Plan Offers 22 Gb Data Daily Will Rival Airtel | BSNL के नए ब्रॉडबैंड प्लान में रोजाना मिलेगा 22GB डेटा, Airtel को मिलेगी चुनौती

 4 . 499 रूपये का प्लान :  इस प्लान का नाम फाइबर बेसिक है यूजर्स को इस प्लान में 30 एमबीपीएस की स्पीड से 3300 जीबी  का प्रचुर  डाटा मिलेगा अगर  यूजर्स के समय से पहले डाटा खत्म कर देते हैं तो उनके प्लान की स्पीड को कम कर दो एमबीबीएस कर दिया जाएगा इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/369HS0h

0 comments: