तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है एक बुजुर्ग को मरा समझकर उनके रिश्तेदार ने फ्रीज़र बॉक्स में रख दिया था कि परिवार के आने तक उनकी लाश खराब ना हो।
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि 20 घंटे तक फ्रीजर में रहने के बाद भी बुजुर्ग की जान बच गई डॉक्टर इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं फिलहाल बुजुर्ग अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है एक खबर के मुताबिक चेन्नई के कदमपट्टी का एक मामला सामने आया है बाल सुब्रमण्यम कुमार अपने छोटे भाई श्रवण के साथ रहते हैं सोमवार को श्रवण ने फ्रीजर बॉक्स की डिलीवरी करने वाले शॉप में कॉल करके एक फ्रीजर बॉक्स मंगवाया।
उसी दिन शाम 4:00 बजे बॉक्स की डिलीवरी कर दी गई शॉप के स्टाफ ने कहा कि काम खत्म होने के 2 दिन बाद वह फ्रीजर बॉक्स लेकर जाएंगे 2 दिन बाद जब शॉप के स्टाफ फ्रीजर बॉक्स लेने आए तो फ्रीजर के अंदर कुछ हलचल हुई अच्छे से देखने पर एक इंसानी हाथ दिखा जो हिल रहा था।
स्टाफ ने हीसुब्रमण्या कुमार को फ्रिज से बाहर निकालने और अस्पताल पहुंचाया डॉक्टरों ने ही उन्हें कई घंटे आईसीयू में रखा फिलहाल बालसुब्रमण्यम कुमार की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है पुलिस के मुताबिक सोमवार को बाल सुब्रमण्यम बेहोश हो गए उनके छोटे भाई को लगा कि उनकी मौत हो गई ऐसे में लाश को रिजर्व रखने के लिए उन्होंने फ्रीजर बॉक्स मंगवाया था पुलिस के मुताबिक छोटे भाई श्रवण की दिमागी हालत ठीक नहीं है फिलहाल डॉक्टर की सलाह के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3742R5l
0 comments: