अब फोन में पासवर्ड से छेड़छाड़ करते ही हो जायेगा आपका गूगल क्रोम अलर्ट ,इस फीचर को किया अपडेट

गूगल क्रोम ने एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के लिए पासवर्ड सिक्योरिटी फीचर को अपडेट किया है। 



अगर आपने गूगल क्रोम ब्राउजर पर पासवर्ड सेव किया है और कोई उससे  छेड़छाड़ करता है तो ब्राउज़र आप को अलर्ट कर देगा इसके बाद यूजर चेंज पासवर्ड में जाकर पासवर्ड को बदल सकते हैं क्रोम आपके यूजर नेम और पासवर्ड किए कॉपी कोई स्पेशल एंक्रिप्शन फॉर्म में गूगल को भेजेगा इसके बाद गूगल आपकी यूजर नेम और पासवर्ड से छेड़छाड़ किए बिना दी गई जानकारी को चेक करेगा यूजर पासवर्ड को आसानी से चेंज कर पाए इसके लिए गूगल क्रोम के साथ वेब स्टैंडर्ड फीचर को ऐड किया गया है। 



यह फीचर पासवर्ड चेंज करने के लिए यूआरएल की सुविधा देती है इससे पासवर्ड को चेंज करना उनके लिए काफी आसान हो जाता है इसफीचर के इस्तेमाल से   क्रोम यूजर्स को  उनकेपासवर्ड  से छेड़छाड़ करेगा इतना ही नहीं, यह फीचर सीधे यूजर को उस वेब पेज  पर लेकर चला जाता है, जहां password को बदल सकते हैं। 



 गूगल ने क्रोम 86 में कुछ अन्य सिक्योरिटी फीचर को भी जोड़ा है इससे यूजर को एंड्रॉयड पर सिर्फ ब्राउज़िंग की सुविधा मिलेगी साथ ही क्रोम ब्राउज़र के नए फीचर यूजर्स को फिशिंग मैलवेयर और खतरनाक साइट से भी सुरक्षा प्रदान करेगा इसके लिए रियल टाइम डाटा गूगल सेफ ब्राउजिंग सर्विस के साथ शेयर किया जाता है। 



इतना ही नहीं क्रोम आईओएस में ऑटो फिलिंग पासवर्ड के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन फीचर को ऐड किया है यूजर फेस फेस आईडी ,टच आईडी और फोन पासकोड के जरिए ऑथेंटिकेशन सेट कर सकते हैं यदि आप सेटिंग्स में क्रोम ऑटोफिल को ऑन करते हैं तो क्रोम पासवर्ड मैनेजर आपको आईओएस एप्स या ब्राउज़र में से पासवर्ड को ऑटोफिल करने की सुविधा देता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3jTHRS8

Related Posts:

0 comments: