तीनो सेनाये और तीन महीने खरीद सकती हथियार ,सरकार ने दी तीन महीने की छूट

चीन और भारत के बीच जारी विवादों के बीच भारतीय सेना पूरी तरह से तैयारियों में लगी हुई है। 



  सरकार ने सेना को आपातकालीन जरूरतों के चलते हथियार खरीदने या लीज पर लेने का समय 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है आपको बता दें कि इससे पहले सरकार ने तीनों सेनाओं को अपने पसंद के हथियार खरीदने के लिए 2020 के बीच का तक का समय दिया था खास बात यह है कि सेनाओं ने पहले ही 200 करोड़ से ज्यादा की डील कर ली है। 


लद्दाख में हुए चीन से हुए तनाव के बाद सरकार ने  तीनो सेनाओ से अपने पसंद के हथियारों को खरीदने की बात कही थी एक खबर के मुताबिक सूत्रों ने बताया तीनों सेनाओं को आपातकालीन  हथियारों का की  खरीद के लिए देशी  विदेशी हथियार खरीदने के लिए अतिरिक्त तीन महीनों की अनुमति दे दी गई है अनुमति ससश्त्र विवाद  लिए तैयार रहने के लिए दी गई है उन्होंने बताया कि सेना ने पहले से ही 200 करोड़ से ज्यादा ही हथियार खरीद लिए हैं केंद्र ने सेनाओं को मांग को मानते हुए गंभीर युद्ध की स्थिति में 15 दिनों तक हथियार को स्टोर करने की अनुमति दी है आमतौर पर यह अवधि 10 दिनों की होती है। 


आपको बता देंगे 2016 में हुए उरी हमले के बाद यह पाया गया था कि रिजर्व स्टॉक कम था जिसके बाद तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर ने मंत्रालय ने  तीनों सेनाओं की आर्थिक ताकत में इजाफा किया मंत्रालय ने इस राशि को 100 करोड़ से बढ़ाकर 500 करोड़ कर दिया सूत्रों ने बताया कि सेना ने काफी मात्रा में मिसाइल और तोपों के लिए गोला-बारूद और पर्याप्त मात्रा में हथियार जुटा ली है गौरतलब है कि इस साल अप्रैल-मई के बाद से ही लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर भारत का विवाद जारी है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3o2fi7c

Related Posts:

0 comments: