दिल्ली जल बोर्ड ने एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि यमुना नदी में अमोनिया स्तर बढ़ने की वजह से राजधानी के कई इलाकों में जलापूर्ति सेवा प्रभावित होगी।
इसके लिए प्रभावित क्षेत्र के लोगों को जल भंडारण की सलाह दी गई है इससे आम जनजीवन पर प्रतिकूल असर पड़ता है अमोनिया गैस है जो रासायनिक उत्पाद और उर्वरकों में पाई जाती है मानव शरीर में भी अमोनिया पाया जाता है लेकिन इसका स्तर निम्न होता है विश्व स्वास्थ्य संगठन के माने तो अमोनिया और अमोनियम का उपयोग घटकों को साफ करने और खाद्य योजक के रूप में किया जाता है जबकि अमोनियमक्लोराइड का उपयोग मूत्र वर्धक के रूप में किया जाता है।
विशेषज्ञों की मानें तो शुद्ध और साफ पानी में अमोनिया नहीं पाया जाता है पानी में अमोनिया होने के कारण इनमें जीवाश्म, ईंधन जलाना, यूनिट, फैक्ट्रियां, सीवेज प्रमुख अमोनिया का उपयोग औद्योगिक रसायन के रूप में किया जाता हैयह ओधोगिक अपशिष्टों से होकर जमीन या जल स्रोतों के माध्यम से लोगों तक पहुंचता है ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स कीमाने तो पानी में अमोनिया मात्रा 5 पीपीएम से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर इसका स्तर बढ़ता है तो पानी पीने योग्य नहीं रह जाता है इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है।
आमतौर पर मानव मूत्र के जरिए अमोनिया उत्सर्जित करता है क्योंकि जब प्रोटीन ठोस अवस्था से टूटता है तो इन के माध्यम से बाहर निकलता है हालांकि इसके बावजूद अमोनिया से सेहत पर बुरा असर पड़ता है पानी का स्तर 1 पीपीएम से कम होता है तो यह मछलियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है अमोनिया युक्त पानी पीने से बुखार ,खांसी ,छाती में दर्द ,जी मिचलाना ,उल्टी ,सिर चकराना ,गंभीर पेट दर्द, सांस लेने में तकलीफ , अंधेपन की अस्थायी शिकायत हो सकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TBH9xD
0 comments: