जब पेड़ पर चढ़कर भालू गाने लगा गाना ,दखर पार्क के अधिकारियो के उड़े होश ,यहां देखे वायरल वीडियो

यूएसए के यॉसिमेट नेशनल पार्क में काला भालू पेड़ पर चढ़ गया और अजीब अजीब आवाजें निकालने लगा। 



सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है नेशनल पार्क ने गुरुवार को पेड़ से भालू के गायन का एक वीडियो शेयर किया वीडियो में काले भालू  को लगभग 1 मिनट तक स्वर देते हुए सुना जा सकता है भालू  स्वस्थ है और अक्सर पार्क में देखा जाता है। 



अधिकारियों को यकीन नहीं है कि किसने इसे एक पेड़ के ऊपर से गाने के लिए प्रेरित किया पार्क  के अधिकारी ने ट्विटर पर बिगुल "एक कैपेला कॉन्सर्ट"  का एक वीडियो शेयर किया और कहा भालू आमतौर रक्षात्मक, डर, व्यथित या आक्रामक होने पर, ध्वनियों की एक विस्तृत प्रदर्शन सूची उत्पन्न कर सकता है। 



उन्होंने लिखा  हमें यकीन है कि अनिर्धारित कैपेला संगीत कार्यक्रम के लिए क्या प्रेरित किया इस वीडियो को 16 अक्टूबर को शेयर किया गया था जिसे अब तक 18000 से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं और साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं कई लोगों नेभालू की परफॉर्मेंस को खूब तारीफ की है कई लोगों ने इसके अलग-अलग मतलब भी निकाले हैं एक यूजर ने कहा कि हो सकता है कि इसने नीचे उतरने में कठिनाई हो रही हो भालू  ऊपर और नीचे जमीन पर देख रहा है।  

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HtqNV7

Related Posts:

0 comments: