प्रसाद और लंगर पर भी खाद्य सुरक्षा विभाग की नजर रहेगी।
शासन की ओर से सुरक्षित खान -पान का बढ़ावा देने की योजना 'भोग 'धार्मिक स्थलों पर भी दर्शक देने की तैयारी में है मंदिर, मस्जिद ,दरगाहो और गुरुद्वारों पर वितरित होने वाले प्रसाद भंडारा और लंगर को 'फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया' के मानक स्तरों पर लाने के लिए नई योजना भोग शुरू की गई है पहले चरण में इस साल कम से कम एक धार्मिक स्थल को चयनित कर उसे मॉडल स्तर तक ले जाने की योजना है।
एफएसएआई की ओर से धार्मिक स्थलों पर बंटने वाले प्रसाद या लंगर की स्वच्छता और पौष्टिकता को सुनिश्चित करने के लिए नई योजना शुरू की गई है इस नई योजना ''ब्लिसफुल एंड हाइजेनिक ऑफरिंग टू गॉड' के तहत मंदिरों दरगाहओ गुरुद्वारों आदि में वितरित होने वाले प्रसाद और लंगर की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाएगा पहले चरण में धार्मिक स्थल के आसपास प्रसाद भंडारा या और लंगर का सम्मान की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारी सैयद शाहनवाज हैदर आबिदी ने बताया कि शासन की ओर से धार्मिक स्थलों के अलावा स्कूलों को भी FSSAI किया जाना है शुक्रवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला खाद्य सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा पहले चरण में चिन्हित धार्मिक स्थल व स्कूलों के बारे में निर्णय लिया जाएगा उन्होंने बताया कि पहले चरण में कम से कम एक धार्मिक स्थल और एक स्कूल को एफएसएसएआई के मानकों के अनुरूप अपडेट करने की योजना है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HkjKhI
0 comments: