सेमसंग ने लॉन्च की गेलेक्सी की इस सीरीज का पहला फोन ,इस जगह मिलेगा और जगहों सस्ता

सैमसंग ने भारत में सेमसंग एफ  सीरीज का पहला फोन गैलेक्सी f 41 लॉन्च कर दिया है इस फोन को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। 



फोन में 6. 4 इंच का सुपर एमोलेड इंफिनिटी न्यू डिस्प्ले 64mp का प्राइमरी कैमरा और 6000 एमएएच की बैटरी है गैलेक्सी f 41  को  दो वेरिएंट में लांच किया गया है भारत में सैमसंग गैलेक्सी f41 6gb प्लस 64GB वेरिएंट की कीमत ₹16999 है जबकि 6GB प्लस 128GB वोरियंट  को ₹17999 में बेचा जाएगा। 



यह फ्लिपकार्ट पर 16 अक्टूबर से बिग बिलीयन डेज सेल के दौरान बेचा जायेगा इस दौरान फोन पर 1500 रुपये की छूट मिलेगी. यह फोन फ्यूजन ग्रीन, फ्यूजन ब्लू और फ्यूजन ब्लैक कलर में उपलब्ध है lगैलेक्सी f 41  में 6 . 4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड इंफिनिटी डिस्पले है यह फोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित सैमसंग OneUI Core पर रन करता है फोन में Exynos 9611 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी का रैम दिया गया है। 


इंटरनल स्टोरेज में 64GB और 128GB काऑप्शन  मिलता है स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार कीमत से  512gb तक बढ़ाया जा सकता है। 



 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lD2UZW

Related Posts:

0 comments: