रशियन यूट्यूब ने अपनी मर्सिडीज को जलाकर लाखों दर्शकों को चौंका दिया।
एक खबर के मुताबिक रूसी ब्लॉगर मिखाइल लिटविन काफी समय से अपनी कार से परेशान थे वह अपनी अपनी लग्जरी कार को खाली मैदान में ले गए और उसमें आग लगा दी उन्होंने 2.4 करोड़ की मर्सिडीज़ एएमजीजीटी 63 एस आधिकारिक डीलरशिप से खरीदी थी यूट्यूब पर वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
खरीदने के कुछ दिन बाद ही परेशानी शुरू हो गई इसे डीलर को 5 बार वापस भेजा कार को रिपेयर करने में 40 दिन लगे थे रिपोर्ट के मुताबिक जर्मनी से नया टरबाइन बुलाया गया बदलने के बाद भी वह परेशान कर रही थी परेशानी होने के बाद जब उन्होंने डीलरशिप को कॉल किया तो उन्होंने फोन भी उठाना बंद कर दियामिखाइल लित्विन ने लिखा जिसे मिशा के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने विरोध के रूप में कार को आग लगाने का फैसला किया।
4 दिन पहले आए उनके यूट्यूब चैनल पर शाम एक वीडियो में उन्हें एक खाली मैदान के बीच मर्सिडीज को आग लगाते हुए देखा गया खाली मैदान पर कार को ले जाकर उन्होंने पहले कार के ऊपर पेट्रोल डाला और फिर लाइटर से कार में आग लगा दी उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए में काफी समय से सोच रहा था किमर्सिडीज से मदद न मिलने के बाद मैं अपनी कार के साथ करूं मैने आग लगाने का फैसला किया।
चौंकाने वाला वीडियो यूट्यूब पर 11 मिलियन से अधिक बार देखा गया है जहां मिशा के लगभग 5 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HCnprk
0 comments: