10 वि क्लास की लड़की ने शशि थरूर को ऐसे फंसाया अपनी इंग्लिश में की नहीं आया कुछ भी समझ में ,बोले इसके मतलब क्या है ,वीडियो

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अंग्रेजी सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। 



 कई लोग तो शशि थरूर के अंग्रेजी को समझने के लिए डिक्शनरी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन केरल की एक लड़की ने उनके सामने अंग्रेजी का इतना बड़ा शब्द बोला जिसे सुनकर खुद शशी थरूर भी हैरान रह गए  शशि थरूर की अविश्वसनीय शब्दावली लोगों को पसंद आती है इस वजह से उनके कई फेन्स बन सके बन चुके हैं लेकिन कुछ अंग्रेजी शब्द है जो उन्होंने कभी नहीं सुने हैं। 


इड्डुकी  की कक्षा 10 की छात्रा दिया ने उनको कुछ ऐसे शब्दों से परिचित कराया जिनको सुनकर वे आश्चर्यचकित रह गए क्लब एफएम में बातचीत करते हुए लड़की ने थरूर को यह शब्द सुनाया क्लब एफएम केरल में एक निजी एफएम स्टूडियो है रेडियो स्टेशन हाल ही में आरजे रफी के साथ जूम सेगमेंट में दीया को अंग्रेजी में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए होस्ट किया शो के दौरान थरूर ने दिया की जमकर तारीफ की। 



इससे पहले  शशि थरूर को टैग करके इस शब्द को उनके द्वारा बोलने को कह चुकी थी शो के दौरान जब दिया  ने बिना रुके टंग ट्विस्टर के पूरा शब्द एक ही बार में बोल दिया उनको सुनकर शशि थरूर ने हार मान ली पूरा शब्द सुनने के बाद शशि थरूर ने हैरानी से पूछा मतलब क्या है यह जवाब देती है कि यह एक काल्पनिक खाद्य पदार्थ का नाम है। 

थरूर  कहते हैं कि शब्द को याद रखना और दोहराना कोई छोटी बात नहीं है थरूर  फिर उसे बधाई देते हैं और कहते हैं हर कोई इसे करने में सक्षम नहीं होगा 'उनके  पास स्मरण शक्ति  है उनके पास एकाग्रता है मेरी सलाह है कि ऐसे शब्द लंबे शब्द सीखे जिन्हें आप उपयोग कर सकते हैं। 


क्लब एफएम द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई बातचीत का ही वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक प्रसार रूप से शेयर  किया गया है यूजर ने लिखा है शानदार प्रयास और आत्मविश्वास के लिए दिया को शुभकामनाएं शशि थरूर ने भी कल  दोपहर ट्विटर पर बातचीत का एक शेयर लिंक किया है आप यहां पर देख सकते हैं।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3k4Cyyu

Related Posts:

0 comments: