इस राज्य में पुलिस में हुयी ट्रांसजेंडर की भर्ती ,ऐसा करने वाला बना पहला राज्य

छत्तीसगढ़ पुलिस में पहली बार हुआ है जब प्रदेश में 13 ट्रांसजेंडर भी पुलिस आरक्षक बनेंगे। 


पिछले सोमवार को जारी परिणाम में कुल 2,259 पदों पर पूरे राज्य से उम्मीदवारों का चयन हुआ है यह देश का पहला राज्य है जहां इतनी संख्या में ट्रांसजेंडर  पुलिस में शामिल हो रही हैं पुलिस में ट्रांसजेंडर्स के अंदरट्रांसजेंडर  समुदाय में खुशी की लहर है। 



चयनित थर्ड जेंडर प्रतिभागी सोनिया ने कहा की है एक बड़ा अवसर है ,हम पुलिस विभाग को धन्यवाद देना चाहते हैं यह हमारे समुदाय को देखने के तरीके में बदलाव लाएगी। 



छत्तीसगढ़ में चयनित प्रतियोगियों में रायपुर से दीपिका यादव ,निशु क्षत्रिय ,शिवन्या  पटेल ,नैना सौरी ,सोनिया जंघेल ,कृषि तांडी , एवं सबुरी याद बिलासपुर से सुनील एवं रुचि यादव, धमतरी जिले से कोमल साहू, अंबिकापुर से अक्षरा, राजनांदगांव जिले से कामता, नेहा एवं डोली का नाम शामिल है। 



आपको बता दें कि जारी परिणाम में चयनित पुरुष प्रतिभागियों की संख्या 1736  चयनित में ही महिला प्रतिभागियों की 289 और चयनितट्रांसजेंडर  की संख्या 13  है। 



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Oq3YoM

0 comments: