इस वीडियो को 8 मिलियन से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं वीडियो में दर्जन से ज्यादा हाउस प्लांट को पूरा 1 दिन फिल्माया गया 24 घंटे में पौधे कैसी हरकतकरते हैं इस वीडियो में दिखाया गया इस वीडियो को देखकर डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका भी हैरान रह गई।
एक न्यूज के अनुसार वीडियो को सबसे पहले ट्विटर यूजर '@ मेलोरा_1' द्वारा माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया था 12 सेकंड क्लिप में विभिन्न प्रकार के केलेथिया पौधों की पत्तियां दिन के माध्यम से बढ़ती है और गिरती है पौधों के पास एक लाल घड़ी रखी गई है जहां देखा जा सकता हैं कि हर घंटे बाद एक ऐसी हरकत कर रहे हैं।
केलेथिया पौधो की एक वंशावली है जो परिवार मोरंटेसी से संबंधित है इस तरह के पौधों को 'प्रार्थना पौधों' के रूप में भी जाना जाता है ट्विटर पर इस वीडियो को 19 नवंबर को शेयर किया गया था जिसके ट्विटर पर 8 मिलीयन व्यूज हो चुके हैं साथ ही 50,000 से ज्यादा लाइक और 13 हजार से ज्यादा भी ट्वीट्स हो चुके हैं।
वीडियो को इवांका ट्रंप और स्पेसएक्स के अरबपति सीईओ एलोन मस्क का ध्यान भी खींचा दोनों हस्तियों ने ट्विटर पर लाइक करके इसकी लोकप्रियता में योगदान दिया।
This is how plants move in a 24-hour time-period pic.twitter.com/zHJZAlJwzi
— How Things Work (@ThingsWork) November 18, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fhxAOp
0 comments: