राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी वर्ष 2015 की टॉपर थी वहीं कश्मीर के आमिर खान इस परीक्षा में टॉप नंबर दो थे।
दोनों को दिल्ली में आईएस फेशिलेशन प्रोग्राम की दिन 1 दिन ही एक दूसरे से प्यार हो गया दोनों की मुलाकात नई दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी दोनों शुरुआत से ही अपने रिश्ते को लेकर काफी खुले विचारों की रहे।
दोनों लगातार तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी डालते रहे हैं उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री आईएएस अकैडमी मसूरी में दोनों का प्यार परवान चढ़ा दो वर्षो की ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक साथ देखे जाते थे साथ में घूमने भी जाते थे ट्रैकिंग पर भी जाते थे उनकी नजदीकियां दोस्तों के बीच काफी चर्चित होने लगी थी ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों यूरोप के कई शहरों में घूमने गए।
तब तक टीना ने दोनों के बीच नजदीकियों का इजहार इंस्टाग्राम में तस्वीरें डालकर देना शुरू कर दिया था उनका प्यार मीडिया के जरिए चर्चा पाने गा था 2015 में जब टीना ने आईएएस एग्जाम में टॉप किया था वह 26 का साल की थी टीना ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल में स्नातक किया है हालांकि टीना और आमिर की नजदीकियों का काफी विरोध भी हुआ कुछ हिंदू संगठनों ने इस पर ऐतराज भी जाहिर किया।
इसके बाद भी ना दोनों केवल साथ रहे बल्कि उन्होंने शादी करने की घोषणा भी कर दी जयपुर में 2018 में जब दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी तो यह शादी देश की सबसे चर्चित शादी बन गई ऐसा लगता था दोनों मेड फॉर ईच अदर है दोनों को ही राजस्थान केडर मिला और आसपास के जिलों में पहली पोस्टिंग मिली।
कोर्ट मैरिज के बाद दोनों ने खूबसूरत डेस्टिनेशन पहलगाम में शादी रचाई शादी में खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल रहे लेकिन 2 सालों में दोनों का खूबसूरत प्यार का सफर थम गया हालांकि पिछले कुछ दिनों से उनके रिश्तों में कड़वाहट आ गई थी इसे लेकर अटकलें लगने लगी थी अब टीना डाबी औरआमिर दोनों की ओर से तलाक की अर्जी अदालत में दी गई है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3935lBK
0 comments: