इस चीनी स्मार्ट फोन ने भारत में फेस्टिवल सीजन में की ताबड़तोड़ कमाई ,बेच डाले इतने करोड़ प्रोडक्ट

चीनी हैंडसेट निर्माता XIOMI ने फेस्टिवल सीजन के दौरान भारत में 90लाख स्मार्टफोन की बिक्री की साथ ही इस दौरान करीब 1. 3 करोड़ डिवाइस को बेचा है। 


इसमें ट्रीमर ,स्मार्ट बैंड आदि शामिल रहे यह फेस्टिव सीजन के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन में Mi 10T Pro, Redmi Note 9 Pro max, Redmi Note 9 Pro, Redmi 9 Prime, Redmi 9 Redmi 9A  शामिल है स्मार्ट टीवी की बात करें तो इस दौरान करीब 40 लाख स्मार्ट टीवी बेचे गए इसमें स्मार्ट एमआई ,इको सिस्टम प्रोडक्ट, और एसेसिरीज शामिल है साथ ही दीवाली के दौरान एमआई टीवी और होम एंड एंटरटेनमेंट की कुल बिक्री 45 करोड़ से ज्यादा रही xiomi  के 4k  टीवी की बिक्री ने पिछले साल के मुकाबले सबसे ज्यादा ग्रोथ दर्ज की। 


अगर बड़ी स्क्रीन स्मार्ट टीवी 50 इंच 55 इंच की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले इसमें 50 फ़ीसदी की ग्रोथ हासिल हुई xiomi के हालिया लॉन्च प्रोडक्ट जैसे एमआई वॉच ,रिवॉल्व, एम आई स्पीकर की जोरदार बिक्री हो रही थी फेस्टिवल सीजन के दौरान xiomi के टीवी ,स्ट्रीमिंग डिवाइस ,सिमर स्मार्ट बैंड ,ऑडियो प्रोडक्ट पावर बैंक की काफी डिमांड है। 


xiomi इंडिया ने इसी दौरान एक करोड़ एमआई पावर बैंक की सेल के आंकड़े को पार कर लिया साथ ही एमआई प्यूरीफायर में 100 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई एमआई स्मार्ट category-wise में बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट रहा है इंडिया के चीफ ऑफिसर रघु रेड्डी ने कहा कि हम साल की चौथी तिमाही में दमदार डिमांड देख रहे हैं। 
















इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38UXRkm

Related Posts:

0 comments: