जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को एनकाउंटर में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के चारों पाकिस्तानी आतंकी के बारे में नई जानकारी हाथ लगी है।
खुफिया एजेंसियों को ख़बर लगी है कि इस पूरी साजिश को अंजाम देने में साल 2016 में पठानकोट में हवाई हमले के मुख्य आरोपी जैश ए मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांड कासिम जान का भी हाथ था एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में कासिम के कई लड़ाके मौजूद है जो उसके इशारे पर कोई भी वारदात को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैंबता दें कि कासिम भारत में जैश आतंकवादियों के मुख्य लॉन्च कमांडरों में से एक है और उसके आतंकी मुफ्ती रऊफ असगर से सीधे संबंध हैं।
एक खबर के मुताबिक भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को ख़बर लगी है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को हटाने और तालिबान के पुनरुथान के बाद से जैश - मोहम्मद के आतंकी तेजी से जम्मू कश्मीर में एक्टिव हो रहे हैं सूत्रों के मुताबिक 14 विशेष रूप से प्रशिक्षित आतंकवादियों को गुजरावाला के रास्ते भारत में दाखिल करने की कोशिश की जा रही है।
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक नागरोटा एनकाउंटर में मारे गए जिसके सभी चारों आतंकवादियों को कमांडो ट्रेनिंग दी गई थीमारे गए आतंकी शक्करगाह है बता दे की सांबा से कठुआ सीमा पर जांच की शिविर से 30 किलोमीटर पैदल चले थे इसके बाद जटवाल स्थित पिकअप प्वाइंट तक पहुंची थी आपको बता देंगे सांबा से कटरा तक का रास्ता 6 किलोमीटर का है ऐसे में कहा जा सकता है कि आतंकवादी रात के अंधेरे में ही भारत में दाखिल हुए।
खबर के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक आतंकवादी करीब ढाई घंटे पैदल चलकर भारत की सीमा तक पहुंचे थे बताया जा रहा है कि आतंकियों को संभावित मार्ग सांबा सेक्टर में मावा गांव था जो रामगढ़ और हीरानगर सेक्टर के बीच है यहां से वह नानाथ नाले के पास कच्चे ट्रैक के जरिए बॉर्डर तक पहुंचे थे।
इसके बाद रात करीब 3:00 बजे आतंकवादियों का एक ट्रक जिस पर वह सवार हो गए वह बता दे की रात 3:44 बजे इन चारों आतंकवादियों को जमी की ओर से रोड टोल प्लाजा को पार करते हुए देखा गया था इसके बाद तक नरवल बाईपास होते हुए जम्मू-कश्मीर की तरफ बढ़ा हालांकि सुबह करीब 4:45 बजे भारतीय सुरक्षा बलों ने ट्रक को टोल प्लाजा के पास रोक लिया और चार आतंकवादियों को मार गिराया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lOXfQR
0 comments: