प्यार का एहसास काफी खूबसूरत होता है इसमें दो लोग एक दूसरे का ख्याल रखते हैं दोनों एक दूसरे में डूबे रहते हैं।
इस प्यार के खुमार के बाद कुछ ऐसे कपल होते हैं जो इस शादी को रिश्ते की दहलीज पर ले जाने में सफल होते हैं हालांकि इसकी संख्या काफी कम होती है इनमें से कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका रिश्ता लव मैरिज के बाद भी टूट जाता है कई सालों बाद के अफेयर के बाद शादीमें दरार मात्र कुछ महीनों में तलाक ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हो जाता है कि सालों के अफेयर के बाद हुई शादी भी साल भर नहीं टीक पाती आज हम आपको कुछ बातें बताते हैं बताते हैं कि कौन सी गलतियों की वजह से लव मैरिज भी टूट जाती है।
1 कमियों को लेकर ताने देना :शादी से पहले साथ रहते हुए कपल एक-दूसरे से जुड़ी बातें पता होती है वे जानते हैं कि सामने वाले में क्या कमी है शादी से पहले क्योंकि कुछ ही समय साथ बिताते थे इसलिए जब मिलते थे प्यार मोहब्बत की बातें करते थे लेकिन शादी के बाद हमेशा साथ रहते हैं इसके कारण कमियों के ताने मारे जाने लगते हैं कई बार यह ताने चुभ जाते हैं जिससे रिश्ता खत्म हो जाता है ऐसे में हमें भूल कर भी कमियों को लेकर ताने नहीं मारने चाहिए।
2 समय देने में हो जाती है कमी :शादी से पहले कपल एक दूसरे को काफी समय देता है वह अक्सर मिलते हैं या फोन पर एक दूसरे से जुड़े रहते हैं लेकिन शादी होने के बाद कपल एक दूसरे को समय देना कम कर देते हैं लोगों के जरूरी नहीं लगता कपल सोचते हैं कि अब तो शादी हो गई है इसमें समय देने की क्या जरूरत है लेकिन यहां पर वह बड़ी गलती कर बैठते हैं अगर लव मैरिज के बाद शादी बचानी है तो साथी को समय जरूर दें।
3 बातों पर ध्यान ना देना :शादी से पहले आप एक दूसरे की बातों को कितनी गौर से सुनते थे आप याद रखते थे कि सामने वाला आपको क्या कह रहा था लेकिन शादी के बाद स्पार्क खत्म हो जाता है अगर पत्नी ने कुछ लाने को कहा है तो पति भूल जाता है और अगर पति कुछ बनाने को कहता है तो पत्नी उस पर ध्यान नहीं देती ऐसे में झगड़े शुरू हो जाते हैं इसलिए बातों को इग्नोर ना करें।
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/393RwmL
0 comments: