जब शख्स ने बाँधी अपनी स्कार्पियो को पेड़ से आनंद महिंद्रा ने तश्वीर शेयर कर दिए रिएक्शन ,उनके रिएक्शन पर लोगो के आये ये रिएक्शन

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। 



वह ट्विटर पर मजेदार वीडियो और मिम्स शेयर करते रहते हैं इस बार भी उन्होंने ऐसा ही ट्वीट किया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है तस्वीर महिंद्रा स्कार्पियो कार की है  जिसे शख्स ने  पेड़ से बांधा है एक चेन की मदद से उसने अपनी कार को पेड़ से बांधा है 'आपने देखा होगा की  लोग मोटर साइकिल या साईकिल को चैन से बांध कर रखते हैं क्योंकि उससे चोरी का डर कम होता है।
आनंद महिंद्रा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा 'माना यह एक हाईटेक लॉकिंग सलूशन नहीं है लेकिन यह मालिक के लगाव को दिखाता है, मेरे लिए यह तस्वीर सटीक रूप से दर्शाती है किलॉक डाउन में कैसा महसूस करता हूं इस वीकेंड में उस   चेन को तोड़ने की कोशिश करूंगा (मास्क के साथ )


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3n938bJ

Related Posts:

0 comments: