हर किसी को एक दोस्त की जरूरत होती है इस हाथी के बच्चे के दोस्त के रुप में कुत्ता मिला।
दोनों ने जंगल में काफी मस्ती की सोशल मीडिया पर यह प्यारा सा वीडियो काफी वायरल हो रहा है पुराने वीडियो में यिंदी (Yindee) नाम के हाथी के बच्चे को थाईलैंड के एलीफेंट नेचर पार्क में मिलो नाम के कुत्ते के साथ खेलते हुए देखा गया।
हालांकि है 2015 में फिल्मया गया था लेकिन गुरुवार को भारतीय वन सेवा अधिकारी के शुशांत नंदा द्वारा ट्विटर पर फिर से पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो फिर से वायरल हो रहा है उन्होंने के क्लिप को शेयर करते हुए लिखा 'दोस्त हमेशा शेप और साज में आते हैं'.
वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ता हाथी के बच्चे के पास जाता है और हाथी उसके पीछे दौड़ लगा देता है वह ग्रीन प्लेनेट के अनुसारवीडियो में पहली बार एक बचाव हाथी, यिन्डी, एक कुत्ते से मिला. हिचकिचाने के बजाय, उसने तुरंत कैनाइन के साथ खेलना शुरू कर दिया इस वीडियो को ट्विटर पर काफी पसंद किया गया है।
Friends come in all size and shapes... pic.twitter.com/PaDOQzG6c4
— Susanta Nanda (@susantananda3) November 26, 2020
. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3mhTd3D
0 comments: