कोरोना के नए रूप ने थमा दी यूरोपीय देशो की सांसे ,है कोरोना के पहले रूप से 70 परसेंट तक खतरनाक

कोरोना वायरस के नए खतरनाक रूप ने कहर ढाना  शुरू भी कर दिया है। 


खतरे को देखते हुए जर्मन सरकार ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों पर रोक लगाने का विचार कर चुकी है जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए और नीदरलैंड पहले ही ब्रिटेन से विमान और ट्रेन सेवाएं रोक चुके हैं  ब्रिटेन  ने इस बात को खुद भी माना है कि कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन ने अपना कहर बरपाना शुरू किया है नीदरलैंड ने रविवार से ब्रिटेन के लिए सभी यात्री उड़ानों पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। 


बेल्जियम पहले यह निर्णय कर चुका है सूत्रों का कहना है कि जर्मन भी ऐसे ही कदम पर गंभीरता से विचार कर रही है जर्मन सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रिटेन की हर गतिविधि पर उनकी नजर है वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़ी सूचनाओं और डाटा को हम इस समय खंगालने में लगे हुए हैं जर्मन सहित अन्य यूरोपीय देशों के संपर्क में भी हैं। 


हालांकि अभी तक जर्मनी में नया स्ट्रेन का कोई मरीज मिला नहीं है वही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लंदन और साउथ इंग्लैंड के तमाम इलाकों में 30 दिसंबर तक लॉकडाउन  लागू करने का ऐलान किया है इन इलाकों में कोरोना वायरस का नया  स्ट्रेन मिला है जो मूल वायरस से 70 परसेंट से अधिक संक्रामक पाया गया है।  


 बेल्जियम के फैसले से विमान सेवा के साथ यूरोस्टार ट्रेन सेवाओं का संचालन भी प्रभावित होगा और यूरोप के देशों ने यह कदम इस वक्त में उठाया है जब लोग नए साल औरक्रिसमस  के सेलिब्रेशन के लिए बाहर घूमने की योजना बना रहे हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WArC2l

Related Posts:

0 comments: