17 साल के बच्चे ने इंटरनेट की मदद से अपने किसान पिता को काफी बड़ी परेशानी से छुटकारा दिला दिया यह घटना रतलाम की है।
यहां पर एक बच्चे ने ऐसी चीज बनाई है जिससे उसके पिता खेत में खड़ी फसल को बर्बाद कर रहे नीलगाय को भगाने के लिए उनके पास जाने का जोखिम नहीं उठाना पड़ता और वह खेत के एक कोने पर खड़े होकर ही नीलगाय को भगा देते हैं रतलाम जिले के गांव बनखेड़ी में किसान पिता विक्रम सिंह के 17 साल के बेटे विकास ने मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपने पिता की काफी बड़ी मदद कर दी।
यह चीज एक तरह से गन की तरह ही काम करती है लेकिन इससे किसी को कोई खतरा नहीं है यही प्लास्टिक की प्लास्टिक की साउंडगन है जिससे जोरदार आवाज से दूर तक दिखाई दे रहे नीलगाय झुंड डर कर भाग जाते हैं दरअसल रतलाम जिले के गांव बनखेड़ी में एक किसानविक्रम सिंह के 17 साल के बेटे विकास ने मोबाइल और इंटरनेट की मदद से अपने पिता की काफी सहायता की है यह एक चीज गन की तरह ही काम करती है लेकिन इसे किसी को कोई खतरा नहीं है।
यह प्लास्टिक की साउंडगन है जिससे जोरदार आवाज से दूर तक दिखाई दे रही नीलगाय का झुंड दूर से ही भाग जाते हैं विक्रम सिंह ने बताया कि उनका 17 साल का बेटा विकास सातवीं क्लास में पढ़ता है लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद हो गए तो घर पर ही पढ़ाई कर रहा था इसी दौरान उसे जो भी वक्त मिलता है वह अपने पिता के साथ खेती में भी हाथ बढ़ाता है उसने अपने पिता की परेशानी से जूझते हुए देखा और नीलगाय उसके पिता की सारी फसल को तबाह कर रही थी इसके चलते उसके पिता को दिन-रात खेत में ही रहना पड़ रहा था ऐसे में उनके बेटे विकास ने मोबाइल पर इंटरनेट की मदद ली औरऐसी चीज ढूंढ निकाली जिसका इस्तेमाल से कोई जान का खतरा भी नहीं था और आसानी से कम मेहनत में ही नीलगाय को दूर भगाया जा सके।
विकास ने इसके लिए पिता की मदद लेते हो इसका उपकरण तैयार कर लिया विकास ने बताया कि उसने प्लास्टिक के दो अलग-अलग आकार के लंबे पाइप से एकगन की तरह दिखने वाली शक्ल तैयार की इस बीच में गैस वेल्डिंग से काम में आने आने वाला कार्बेट का इस्तेमाल किया जिसमें कार्बेट को कुछ बूंदें पानी में भिगोकर रिएक्शन से निकली जिसमें लाइटर की चिंगारी से धमाका किया जाता है इसमें काफी मामूली धमाका होता है लेकिन इसकी डिजाइन की वजह से का आवाज काफी तेज आती है जिससे दूर से खेत के करीब आने से पहले ही नील गाय झुंड भाग कर खड़ा हो जाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3riyLCu
0 comments: