पशुपतिनाथ मंदिर के खुल कपाट 9 महीने बाद ,लेकिन दर्शन करने से पहले पढ़ ले गाइड लाइन

कोरोना काल में 9 महीने तक बंद रहने के बाद नेपाल के काठमांडू में स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट कल  खुल गए हैं। 


पशुपति एरिया डेवलपमेंट ट्रस्ट के मुताबिक कोरोना काल में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रोटोकाल के तहत मंदिर को बंद कर दिया गया लेकिन अब मंदिर को खोल दिया गया है इस सिलसिले में बात करते हुए पशुपति मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट के सचिव प्रदीप ढकाल ने जानकारी शेयर की थी स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए भक्तों को मंदिर के अंदर प्रार्थना करने की अनुमति दे दी गई है। 


हालांकि मंदिर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन हेतु आने वाले भक्तों को कोरोना वायरस को देखते हुए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है मंदिर में प्रवेश करते वक्त मास्क लगाना अनिवार्य होगा दर्शन के लिए लाइन में खड़े भक्तों को एक दूसरे से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखनी होगी विकाकोष की तरफ से मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों हेतु सेनीटाइज की व्यवस्था की गई है। 


उल्लेखनीय है कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण भगवान पशुपतिनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 20 मार्च 2019 को बंद कर दिए गए थे मंदिर प्रशासन के प्रदीप पाल ने बताया कि भले ही मंदिर खोला जा रहा है लेकिन अभी विशेष पूजा और सामूहिक भजन कीर्तन की अनुमति नहीं होगी कोरोना के चलते इन सारी चीजों पर रोक लग गई थी लेकिन हम धीरे-धीरे विशेष पूजा भजन और अनुष्ठानों का शुरू करेंगे हालांकि मंदिर में स्वास्थ्य सुरक्षा प्रक्रिया को  अपनाने के चलते फिलहाल इन्हें बंद ही रखा गया है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3ak9wtO

Related Posts:

0 comments: