किसान और सरकार के बीच मंगलवार की बातचीत बेनतीजा रही लेने के बाद किसान आंदोलन और उग्र हो सकता है ऐसी चर्चाएं होने लगी।
इसे देखते दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स अलर्ट हो गया लेकिन ऐसे मौके पर दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी प्याज सस्ता हो गया वैसे हरी सब्जियों पर लगातार दाम बढ़ रहे हैं लेकिन कुछ दिन पहले तक 100 -150 तक बिकने वाला प्याज अब मंडी में 25 से ₹30 किलो पर आ गया उससे भी ग्राहक नहीं मिल रहे हैं।
लेकिन दूसरी और आलू के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं आजादपुर सब्जी मंडी में प्याज बेचने वाले नीरज शर्मा ने बताया कि रोड बंद होने से हरियाणा ,पंजाब के ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं कि कहीं लेकर जाएं और दिल्ली में अटक ना जाए एक दिनर खी तो खराब हो जाएगी।
अलवर से प्याजआ रही है ग्राहक न होने की वजह से प्याज ₹35 किलो बिक रही है जबकि एक हफ्ता पहले 35 -40 रूपये बिक रही थी 5 से 10 रूपये की गिरावट आ गई है अलवर से प्याज बेचने आए किसानों ने कहा ग्राहक ना होने की वजह से प्याज कम बिक रहा है किसानों की मांग है लेकिन हमारा माल तो नहीं बिक रहा है।
हरी सब्जियों की विक्रेता राहुल गुप्ता ने बताया कि जो सब्जियां पंजाब से आ रही है उसमें बींस 35 -40 रुपए चल रहा है जो एक हफ्ते पहले तक 25 से ₹30 था इसी तरह मटर 38 से 40 चल रहे हैं पहले तीस से ₹32 किलो तक थे 50 किलो आलू का बैग 15 सो रुपए चल रहा है जो कुछ दिन पहले तक 1200 से 1300 रूपये बिक रहा था जो सब्ज्जियाँ यूपी से आ रही है उनमें सब्जियों में शिमला, मिर्च, तोरी ,भिंडी, बेंगन के रेट सामान्य है .
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3lvvR9u
0 comments: