दुनिया को कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन मिल चुकी है।
ब्रिटेन कनाडा जैसे कई देशों ने इसका इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है भारत को भी जल्दी वैक्सीन मिल सकती है ऐसे में वेक्सीन लगाने पर किन चीजों का परहेज करना होगा यह आपके लिए जानना बेहद जरूरी है विशेषज्ञों का कहना है कि वैक्सीन लगने के 2 महीने तक लोगों को शराब से दूरी बना लेनी चाहिए रूस के उपप्रधानमंत्री तातियाना गोलिकोवा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि रूस के लोगों को वैक्सीन लगाने के 42 दिनों तक खास एहतियात बरतने होंगे।
लोगों को भीड़ वाले इलाके में जाने से बचा बचना होगा ,मास्क लगाना होगा, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा साथ ही शराब के सेवन से बचना हो होगा रसिया के कंजूमर सेफ्टी डॉग वॉच Rospotrebnadzor की हेड एना पोपोवा वैक्सीन के बाद 2 महीने तक शराब के सेवन से बचने की बात कही उनका कहना है कि शराब से शरीर पर तनाव बढ़ता है।
अगर हमे एक एक स्वस्थ शरीर चाहिए और मजबूत इम्यून रिस्पांस चाहिए तो शराब के सेवन से बचना होगा वहीं भारतीय विशेषज्ञों की राय के अनुसार श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट में माइक्रोबायोलॉजी की सीनियर कंसलटेंट डॉ ज्योति ने इस पर और जानकारी दी है डॉक्टरों के मुताबिक लोगों को वैक्सीन के बाद शराब ना पीने की सलाह इसलिए दी है जिससे शरीर को वैक्सीन के बाद मजबूत इम्यून रिस्पांस मिल सके।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3oQ1ugh
0 comments: