हवाई जहाज कर रहता उड़ने की तैयारी की दो यात्रियों ने कुत्ते के साथ खोल दिया इमरजेंसी गेट ,यहां जाने क्या माजरा

 दो यात्रियों और एक कुत्ते ने न्यूयार्क के क्वींस  ला गर्दिया हवाई अड्डे पर एक चलती डेल्टा एयरलाइंस हवाई जहाज से बाहर निकलने के लिए आपातकालीन स्लाइड का उपयोग किया। 



एक न्यूज़ के अनुसार सोमवार की सुबह रनवे से बाहर अपने विमान कोटेक्सी  कर रहा था यहां तक कि आपातकालीन साइड को सक्रिय करते हुए यात्रियों ने केबिन का दरवाजा खोला फिर उन्होंने अपने सर्विस दोस्त के साथ इमरजेंसी स्लाइड का इस्तेमाल किया यात्रियों में से एक युवक एंटोनियो मर्डॉक - ने पोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को बताया कि विमान में उसको post-traumatic स्ट्रेस डिसऑर्डर हो गया था और उसके साथ ही 23 वर्षीय ब्रायन  ग्रीको को इस घटना में गिरफ्तार किया गया था। 



इस घटना का  आँखों देखा हाल एक यात्री ने बताया उसने बताया की   जैसे ही फ्लाइट 462 ने चलना शुरू किया तो मन्दार्क  ने एक फ्लाइट अटेंडेंट के बैठने के निर्देशों को  नजरअंदाज कर दिया और यह कहते हुए खड़े हो गए कि उन्हें post-traumatic स्ट्रेस डिसऑर्डर है यात्री  के अनुसार उन्होंने कहा कि अगर मैं बैठ जाऊंगा तो मैं  फ्रिक आउट हो जाऊंगा मर ने कहा कि उन्होंने उनके साथी ने  कई बार सीटे बदली  जबकि जहाज   उड़ने की तैयारी    तैयारियां कर रहा था। 



डेल्टा के प्रवक्ता मार्गन दुरंत  ने बताया कि युगल और उनके कुत्ते ने के विमान से बाहर निकलने के बाद ही जहाज गेट पर लौट आया और अन्य यात्रियों को हटा दिया यात्रियों को अन्य उड़ानों से समायोजित किया गया और घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37GHQNH

Related Posts:

0 comments: