रिसर्च की मानें तो 2010 की जनगणना के अनुसार दुनिया का सबसे ज्यादा फैला हुआ धर्म ईसाई है।
दुनिया की तकरीबन 21 फ़ीसदी आबादी यानी 7 अरब में से 2 .2 अरब लोग ईसाई है अगर आबादी के अलावा देशों के हिसाब से बात करें तो दुनिया के करीब 200 देशों में से 40 से ज्यादा ऐसे देश हैं जहां क्रिसमिस कोई खास त्यौहार नहीं है गैर ईसाई देशों में करीब 40 ऐसे देश हैं जो 25 दिसंबरकेवल एक तारीख है यानी यहां इस दिन सार्वजनिक अवकाश नहीं होता लेकिन इनमें से आधे से ज्यादा देश ऐसे भी है या किसीना किसी तौर पर क्रिसमिस मनाया ही जाता है यानी क्रिसमिस वाली सजावट धूमधामकिसी हिस्से या किसी तौर पर दिख जाती है।
लेकिन करीब 18 देश ऐसे हैं जहां लोग क्रिसमिस किसी तरह से नहीं मनाते अफगानिस्तान में तो क्रिसमस बना मनाना किसी जोखिम से कम नहीं है क्योंकि यहां1990 के दशक से तालिबान के हुकूमत है और इसाई देशों के साथ यहां एक संघर्ष लगातार बना रहे इसलिए अगर इस्लामी देश में कोई क्रिशमिश बनाता है तो उसे सजा के तौर पर अत्याचार सहने का खतरा उठाना पड़ता है साथ ही कई तरह का इस्लामी देशों में क्रिसमस नहीं बनाया जाता है।
1962 में फ्रांस से आजादी मिलने के बाद से मुस्लिम बहुल देश अल्जीरिया में औपचारिक तौर पर क्रिसमस बनाने की कोई परंपरा नहीं है तेल के लिए मशहूर इस्लामी देश ब्रूनेई में सार्वजनिक तौर पर क्रिसमस मनाने का कानून है और कानून तोड़ने की सजा 5 साल तक जेल या $20000 का जुर्माना दोनों हैं यहां गैर मुस्लिम निजी तौर पर क्रिसमस बनाते हैं गैर इशाई देश भूटान में भी क्रिसमस मनाने की परम्परा नहीं है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KPEbEs
0 comments: