OMG :इस गाँव में ठंड में गाय के थनो में जम जाता है दूध ,बचाने के लिए लोग पहना रहा है गायो को उन की ब्रा

भारत में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और कई इलाकों में कोहरे के साथ अचानक तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। 


पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है हालांकि भारत में फिर भी स्थिति सही है लेकिन साइबेरिया की सबसे ठंडे  गांव की ठंड को देखकर आपके हाथ पांव फूल जाएंगे दुनिया के सबसे ठंडे गांव में शुमार साइबेरिया के याकुटियाके ओम्यकॉन. में स्थिति काफी खराब हो चुकी है यहां का तापमान माइनस 45 डिग्री तक जा चुका है। 


हालात ऐसा है कि गाय का दूध थन में ही जम गया इससे बचने के लिए यहां के लोगों ने गाय के लिए उनके ब्रा का डिजाइन किया है जिसे ग्वाले  गाय को पहनाते हैं दुनिया की सबसे संडे गांव ओम्यकॉन. में जो रूस के याकुत्तिया में आता है वहां गायों को उन वाली  ब्रा पहनाई जाती है इस क्षेत्र  में साइबेरिया सर्दियों में थर्मामीटर - 45 सेल्सियस तक चला जाता है यहां इतनी ठंड पड़ती है कि गाय का दूध थन उसके ही जम जाता है। 


 इस समस्या के समाधान के लिए यहां रहने वाले किसान निकोले एटलसोव गाय के लिए उन  की ब्रा बनाई इस ब्रा को गायों को पहनाया जाता है ताकि दूध ना जमे लोकलस  का कहना है कि इसकी वजह से हर दिन गाय का 2 लीटर दूध बचाया जाता है जब यह ब्रा नहीं पहनती है तब उनका दूध में थन में ही जम जाता है इस ब्रा को  भेड़  के बालों से बनाया जाता है और उन्हें गाय के शरीर से बांध दिया जाता  हैइससे गाय के थन को कवर कर दूध को जमने से बचाया जा सकता है। 


जब गाय बाहर पानी पीने जाती है तब खासकर उन्हें यह ब्रा पहनाई जाती है इसके अलावा गाय की बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं रहता अभी गांव में इसब्रा  की डिमांड काफी बढ़ गई है लोग इसने अपनी गायों के लिए खरीद रहे हैं इस गांव को दुनिया का सबसे ठंडा गांव माना जाता है इसे पोल ऑफ गॉड के नाम से भी जाना जाता है यहां के लोगों के साथ साथ जानवरों की जिंदगी भी काफी मुश्किल में रहती है अभी तक के रिकॉर्ड के मुताबिक 1993 में  ओम्यकॉन गांव में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया था जो - 67.7 डिग्री सेल्सियस था लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जनवरी 1924 में माइनस71 . 2 डिग्री सेल्सियस की रिकॉर्डिंग हुई थी 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3nNGWVl

Related Posts:

0 comments: