देश के इन राज्यों में कोहरे ने मचाया कोहराम ,आज की 10 ट्रेनों का रुट हुआ प्रभावित

देशभर के कई राज्य में ठंड और कड़ाके ने कहर मचा रखा है। 


पंजाब, उत्तर प्रदेश ,बिहार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गहरे कोहरे की वजह से काफी परेशानियां हो रही है भारत मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह जानकारी दी कोरोना की वजह से ट्रेनों पर भी काफी असर हुआ है। 



दिल्ली में गलन वाली ठंड बरकरार है मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश ,झारखंड और उड़ीसा के भीतरी इलाकों में अलग-अलग चेहरा देखने को मिल रहा है कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हुई है। 




आईएमडी ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के बरेली और लखनऊ में सुबह 5:30 पर कोहरा की वजह से 25 मीटर दृश्यता दर्ज की गयी है और अमृतसर ,बहराइच, पूर्णिया और गया में 50 मीटरदृश्यता  दर्ज की गई वहीं झांसी में दृश्यता  200 मीटर रही   कोहरे का असर ट्रेनों पर भी दिखने को देखने को मिला कम दृष्टि और अन्य परिचालन कारणों की वजह से 30 जनवरी को 10 ट्रेनें देरी से चल रही है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - ,धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MAtnuW

Related Posts:

0 comments: