देशभर के कई राज्य में ठंड और कड़ाके ने कहर मचा रखा है।
पंजाब, उत्तर प्रदेश ,बिहार पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गहरे कोहरे की वजह से काफी परेशानियां हो रही है भारत मौसम विभाग ने शनिवार की सुबह जानकारी दी कोरोना की वजह से ट्रेनों पर भी काफी असर हुआ है।
दिल्ली में गलन वाली ठंड बरकरार है मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश ,झारखंड और उड़ीसा के भीतरी इलाकों में अलग-अलग चेहरा देखने को मिल रहा है कोहरे की वजह से विजिबिलिटी भी कम हुई है।
आईएमडी ने ट्वीट किया है कि उत्तर प्रदेश के बरेली और लखनऊ में सुबह 5:30 पर कोहरा की वजह से 25 मीटर दृश्यता दर्ज की गयी है और अमृतसर ,बहराइच, पूर्णिया और गया में 50 मीटरदृश्यता दर्ज की गई वहीं झांसी में दृश्यता 200 मीटर रही कोहरे का असर ट्रेनों पर भी दिखने को देखने को मिला कम दृष्टि और अन्य परिचालन कारणों की वजह से 30 जनवरी को 10 ट्रेनें देरी से चल रही है।
Fog observed at 0530 IST of 30.01.2021:Dense to very dense fog reported at isolated pockets of Punjab, Uttar Pradesh, Bihar and Sub-Himalayan West Bengal & Sikkim.Shallow to Moderate fog observed at isolated pockets over northwest Madhya Pradesh, Jharkhand and interior Odisha. pic.twitter.com/IzmjwKFzTd— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 30, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - ,धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MAtnuW
0 comments: